IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान बीते गुरुवार को किया गया। आगामी सीजन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का काम शुरू होने वाला है। ऐसे में 18वें सीजन में KKR अपने लिए दूसरे होम ग्राउंड की तलाश में थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 18वें सीजन में KKR कौन से ग्राउंड को अपना दूसरा होम ग्राउंड बना सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिपुरा के नरसिंहगढ में 185 करोड़ रुपये निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आगामी सीजन में KKR का नया होम ग्राउंड हो सकता है। इस स्टेडियम का निर्माण साल 2017 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक स्टेडियम तैयार नहीं हो सका है। त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव सुब्रत डे ने इसे लेकर बताया कि, “आईपीएल अध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने हाल ही में स्टेडियम का दौरा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर फरवरी तक स्टेडियम तैयार हो जाता है, तो यह KKR का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है।” उन्होंने कहा, “हमारे पास आईपीएल मैचों की मेज़बानी का सुनहरा मौका है, लिहाजा हमने मशहूर कंस्ट्रक्शन एजेंसी को काम फरवरी 2025 तक पूरा करने के लिए कहा है।”
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
IPL 17 की चैंपियन है KKR
गौरतलब है कि मशहूर फिल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान की सह-स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL का पिछला सीजन जीता था। साल 2008 में IPL की शुरुआत से लेकर अब तक ईडन गार्डन ही KKR का घरेलू मैदान रहा है और इस मैदान पर टीम का रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। हालांकि, अगर ईडन गार्डन के नवीनीकरण की वजह से यहां मैच नहीं खेला जा सका, तो KKR का दूसरे मैदान पर खेलना तय है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें