
IPL 2025: IPL के इतिहास में CSK मजबूत टीम रही है. इस टीम के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता. हम आपके लिए उन 10 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. फैंस को 23 तारीख को इंतजार है, इस दिन इस लीग के इतिहास की 2 सफल टीमों के बीच बड़ा मैच होगा. यह टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं, जिन्होंने 5-5 खिताब जीते हैं. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजर होगी. वो चेन्नई के खिलाफ 1000 हजार रनों का आंकड़ा टच कर सकते हैं. अभी सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन नंबर 1 पर हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कप्तानी भले ही रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो, लेकिन इस टीम की पहचान आज भी एमएस धोनी से है. धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 बार खिताब जीता है. CSK के खिलाफ जीत हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में आपको उनक 10 बल्लेबाजों के बारे में जानना जरूरी है, जिन्होंने इस टीम के खिलाफ रनों की बारिश की है.
शिखर धवन हैं CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. हालांकि, इस बार सीएसके को राहत मिल सकती है, क्योंकि शिखर धवन अब IPL से रिटायर हो चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेला.
विराट कोहली हैं दूसरे नंबर पर
विराट कोहली CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 33 मैचों में 1053 रन किए हैं, जिसमें 9 फिफ्टी शामिल हैं. इस सीजन विराट के पास मौका है कि वे शिखर धवन को पीछे छोड़कर CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं, उन्हें सिर्फ 5 रन और चाहिए. वहीं रोहित शर्मा भी इस टीम के खिलाफ 1 हजार रनों का आंकड़ा टच कर सकते हैं. रोहित के नाम अब तक 34 मैचों में 896 रन दर्ज हैं.
IPL में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हीरो
शिखर धवन- 1,057 रन
विराट कोहली- 1,053 रन
रोहित शर्मा- 896 रन
दिनेश कार्तिक- 727 रन
डेविड वॉर्नर- 696 रन
कीरोन पोलार्ड- 583 रन
केएल राहुल- 553 रन
रॉबिन उथप्पा- 547 रन
एबी डीविलियर्स- 532 रन
शेन वॉटसन- 480 रन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें