IPL 2025 : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के बाकी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डिवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को टीम में शामिल किया है. ब्रेविस को तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में लाया गया है. CSK के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली था, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को साइन किया.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल हुई नीलामी में ब्रेविस का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था, लेकिन CSK ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ लिया. यह पांच बार की चैंपियन टीम के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि ब्रेविस को दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों में गिना जाता है.

Dewald Brevis मुंबई इंडियंस का रह चुके हैं हिस्सा

हालांकि ब्रेविस ने अब तक सीनियर लेवल पर दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ कुछ ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें कई साल पहले ही क्रिकेट जगत में पहचान मिल चुकी थी. उनकी तुलना अक्सर दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाती रही है. IPL में ब्रेविस पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए 10 मुकाबले खेल चुके हैं और MLC व SA20 में भी मुंबई की टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

Dewald Brevis का SA20 में दिखा धमाकेदार फॉर्म

अब तक खेले गए 81 T20 मुकाबलों में ब्रेविस का स्ट्राइक रेट लगभग 145 रहा है. वह घरेलू टीम टाइटन्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं और लिस्ट ए व फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी लगातार रन बना रहे हैं. SA20 लीग में भी उन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 184.17 के स्ट्राइक रेट के साथ टॉप 10 रन स्कोरर्स में सबसे ऊपर रहे.

अंक तालिका में सबसे नीचे है CSK

CSK इस सीजन में अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है और अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज कर पाई है. ऐसे में ब्रेविस का टीम से जुड़ना CSK के लिए एक नई उम्मीद बन सकता है.

CSK ऋतुराज गायकवाड़ को भी कर चुकी है बाहर

बता दें कि डिवाल्ड ब्रेविस CSK के लिए इस सीज़न के दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं. इससे पहले मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया था. ऋतुराज के बाद टीम की कमान एमएस होनी के हाथों में सौंपी गई. जिसके बाद धोनी के नेतृत्व में टीम ने 2 मैच खेली है, जिसमें से 1 में हार और 1 में जीत मिली है. अब CSK का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा.