Rahul Tripathi IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी तीन मैचों में फ्लॉप रहे थे और चेन्नई के लिए सिरदर्द साबित हो रहे थे. इसलिए उन्हें चौथे मुकाबले में मौका नहीं मिला है.

Rahul Tripathi: IPL 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. मतलब चेन्नई सुपर किंग्स बॉलिंग कर रही है. चेन्नई ने प्लेइंग 11 से उस खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है, जो पहले तीन मैचों में फ्लॉप हुआ था. बार-बार मौका मिलने क बाद भी ये खिलाड़ी जल्दी आउट हो गया. इसलिए कप्ता ऋतुराज गायकवाड़ ने दिल्ली के खिलाफ पुराने ओपनर डेवोन कॉन्वे को प्लेइंग 11 में मौका दिया है. इस मैच में चेन्नई 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी है. तीन मैचों में फ्लॉप रहे राहुल त्रिपाठी के अलावा जेमी ओवर्टन को बाहर किया गया है, जबकि डेवोन कॉन्वे और मुकेश चौधरी की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 3 मैच खेले, जिनमें से 2 हारे और एक जीता. आखिरी 2 मैचों में उसे बैक टू बैक हार मिली है. जिसमें राहुल त्रिपाठी विलेन रहे थे. आइए जानते हैं उनका प्रदर्शन कैसा रहा…

पहला मैच- सिर्फ 2 रन

आईपीएल 2025 में चेन्नई ने अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मैच में उन्हें दीपक चाहर ने विकेटकीपर रिकल्टन के हाथों कैच आउट कराया था.

दूसरा मैच- 5 रन

पहले मैच में फ्लॉप रहने वाले राहुल तिपाठी दूसरे मौके का भी फायदा नहीं उठा पाए थे. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाए. इस मैच में उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया था.

तीसरा मैच- 23 रन

तीसरे मैच में चेन्नई का सामना राजस्थान से हुआ था. इस मुकाबले में त्रिपाठी लय में नहीं दिख रहे थे. जैसे तैसे उन्होंने 23 रन बनाए और आउट हो गए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने जाल में फंसाया था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने कितने रुपए में खरीदा था?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में चेन्नई ने राहुल त्रिपाठी को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे. हैरानी की बात ये थी कि पिछले सीजन राहुल का बल्ला खामोश था. वो हैदराबाद का हिस्सा थे और  6 मैच में सिर्फ 165 रन बनाए थे, इसके बाद भी चेन्नई ने उन पर भरोसा जताया और करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन राहुल कहीं ना कहीं उस भरोसे पर खरा नहीं उतर पाए हैं.

राहुल त्रिपाठी का आईपीएल करियर कैसा रहा? (IPL 2025)

राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 में Rising Pune Supergiant के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 5 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब तक के 98 मैचों में उन्होंने 2266 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.35 जबकि स्ट्राइक रेट 139 का रहा. उनके नाम 12 फिफ्टी दर्ज हैं.