
CSK vs RCB MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फैंस के निशाने पर हैं. आरसीबी के खिलाफ जिस तरह से 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वो सभी की समझ से परे है. सवाल उठ रहे हैं कि धोनी जल्दी क्यों नहीं मैदान पर उतरे. उनके बल्लेबाजी क्रम पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी राय दी है.
CSK vs RCB MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वजह है आरसीबी के खिलाफ उनका 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आना. इस फैसले से क्रिकेट फैंस और दिग्गज सब हैरान हैं. जब आरसीबी के खिलाफ चेन्नई मुश्किल में थी तो धोनी को ऊपर आना चाहिए था, लेकिन वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. बवाल इसलिए क्योंकि आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम में 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. यह जीत खास थी, क्योंकि आरसीबी ने करीब 17 साल बाद सीएसके के घरेलू मैदान पर जीत हासिल की.
मुकाबले में सीएसके की हार के बाद टीम की रणनीति पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे ज्यादा बवाल एमएस धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आने को लेकर है. सबसे पहले जानते हैं आखिर मैच में क्या हुआ था…
चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. कप्तान रजत पाटिदार ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाए, जबकि फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अब बारी चेन्नई की टीम, जो 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत में ही लड़खड़ा गई. सीएसके का टॉप ऑर्डर ढह गया. आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कमाल किया और 13 ओवर में 75 रन पर 5 विकेट निकाले. यहां से धोनी को क्रीज पर आना था, लेकिन उन्होंने सैम करेन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन को पहले भेज दिया.
धोनी ने कितने रन बनाए?
एमएस धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उनसे पहले शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन बल्लेबाजी करने आए, जो फ्लॉप रहे. आखिरी के ओवों में धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे, हालांकि तब तक मैच हाथ से निकल चुका था और चेन्नई को हार मिली. धोनी के इतनी देर से बल्लेबाजी के लिए आने पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम प्रबंधन की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.
एमएस धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर इन दिग्गजों ने उठाए सवाल (questions on MS Dhoni’s batting order)
- इरफान पठान ने क्या कहा?
इरफान पठान भारत के पूर्व ऑलराउंडर हैं. उन्होंने धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए. एक ट्वीट में इफरान ने लिखा ‘मैं कभी भी धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने के समर्थन में नहीं रहूंगा. यह टीम के लिए सही नहीं था.
- वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा?
वीरेंद्र सहवाग अपने जमाने के स्टार ओपनर रहे. अब वो कॉमेंट्री में जलवा दिखाते हैं. उन्होंने बातों ही बातों में तंज कसते हुए कहा ‘धोनी तो समय से पहले आ गए. आम तौर पर वो 19वें ओवर में खेलने के लिए आते हैं, लेकिन इस बार उन्हें 16वें ओवर में ही बैटिंग के लिए आना पड़ा.’
- रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा?
आईपीएल में चेन्नई समेत कई टीमों के लिए खेल चुके दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा ‘RCB के लिए यह महत्वपूर्ण जीत थी. चेपॉक के किले में जीत उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा, लेकिन धोनी को नंबर-9 पर भेजना समझ से परे था. वो पहले आते तो सीएसके के नेट रन रेट को फायदा हो सकता था.’
- मनोज तिवारी ने क्या कहा?
दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा ‘यह मेरी समझ से परे है कि धोनी जैसा बल्लेबाज जो 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर नॉटआउट रह सकता है, उसे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर क्यों नहीं उतारा जा सकता? आप जीतने के लिए खेल रहे हैं, है न? लगता है सीएसके का कोचिंग स्टाफ धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने के लिए कहने की हिम्मत नहीं रखता है.’
- शेन वॉटसन ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा ‘अगर धोनी बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बैटिंग करते तो सीएसके की जीत की संभावना मजबूत होती.कप्तान गायकवाड़ को थाला को ऊपर बैटिंग कराना चाहिए, ताकि वह अपनी स्किल्स का पूरा इस्तेमाल कर सकें. सीएसके के फैंस मैच में यही देखने आते है, 16 गेंदों पर 30 रन की पारी. मुझे उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आते देखना बहुत अच्छा लगता, मेरी राय में उन्हें अश्विन से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें