IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान को चेन्नई का गढ़ माना जाता है, लेकिन बेंगलुरु की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस किले को फतह करने का दम रखते हैं.

IPL 2025, CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज बड़ा मैच है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे थे. यह सीजन का 8वां मुकाबला होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी माना जा रहा है. इसके पीछे 2 वजह हैं. पहली ये कि चेन्नई अपने घर में खेल रही है और यहां उसका रिकॉर्ड बेहतर है. पिछले 16 साल से आरसीबी के चेपॉक में जीत नसीब नहीं हुई, दूसरा ये कि चेन्नई के पास आरसीबी के मुकाबले बढ़िया स्पिनर हैं, जिनका चेपॉक में दबदबा रहता है.

इतना सब होने के बाद भी आरसीबी इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी और यहां 16 साल से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी. चेन्नई के खिलाफ RCB के 5 खिलाड़ी जलवा दिखा सकते हैं. इससे पहले जानते हैं चेन्नई में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड और आखिर क्यों इसे चेन्नई का मजबूत किला कहा जाता है.

हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हेड-टु-हेड मुकाबले पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमें 33 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें से चेन्नई ने 21 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने 11 बार जीत हासिल की है. CSK का जीत प्रतिशत 65.63% है, जो बताता है कि येलो जर्सी वाली टीम कितनी मजबूत है.

चेपॉक में CSK का शानदार रिकॉर्ड

एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेन्नई का गढ़ माना जाता है. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं. इनमें से 8 बार जीत CSK के नाम रही है, जबकि RCB सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. यह हार भी चेन्नई को पहले सीजन यानी 2008 में मिली थी. अब आरसीबी यहां दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में होगी.

चेपॉक में CSK का दबदबा क्यों?

स्पिन फ्रेंडली पिच- चेपॉक की पिच हमेशा स्पिनर्स को मदद करती है और CSK के पास बेहतरीन स्पिन अटैक है. घरेलू मैदान पर फैंस का जबरदस्त समर्थन टीम को और भी आत्मविश्वास देता है. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने इस मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो भले ही कप्तान ना हों, लेकिन उनकी रणनीति के तहत की मैच होता है.

RCB को जिताएंगे यह 5 खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 में RCB के पास फिल साल्ट, टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई के इस मजबूत रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं. अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो आरसीबी यहां 16 साल बाद जीत दर्ज कर सकती है.

  1. फिल साल्ट- बेंगलुरु के विस्फोटक ओपनर हैं. साल्ट की ताकत उनकी तेज शुरुआत है.  सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 31 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी, चेन्नई को अगर जीतना है तो साल्ट को रोकना बेहद जरूरी होगा.
  2. टिम डेविड- बड़े शॉट्स और तेज रनिंग के मास्टर

लंबे-लंबे शॉट्स खेलने वाले टिम डेविड का नाम विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक हैं. उनकी रनिंग बिटविन द विकेट भी शानदार है. मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच जीतने वाले डेविड अब RCB के लिए मैदान पर कमाल दिखा सकते हैं.

  1. क्रुणाल पंड्या- ऑलराउंड प्रदर्शन का दम

क्रुणाल पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. पहले मैच में उन्होंने 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वह एक इम्पैक्ट प्लेयर हैं और चेन्नई के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

  1. लियाम लिविंगस्टोन- गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखाते हैं

दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अपनी स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वह हर दूसरी गेंद पर बड़ी हिट लगाने की कोशिश करते हैं और स्पिनर्स को भी बखूबी खेलते हैं. चेन्नई के गेंदबाजों को उनके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी.

  1. जीतेश शर्मा- कम गेंदों में ज्यादा रन बनाने की क्षमता

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, अगर उन्होंने 20 गेंदें भी खेल लीं, तो मैच का रुख पलट सकते हैं. इसलिए इस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहेगी.

चेन्नई को करनी होगा मेहनत (IPL 2025, CSK vs RCB)

चेन्नई सुपर किंग्स को बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों को रोकने के लिए बेहतरीन रणनीति बनानी होगी. धोनी की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला, लेकिन एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच उनके पक्ष में काम कर सकती है.

CSK की संभावित प्लेइंग 11- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथिसा पथिराना और खलील अहमद.

RCB की संभावित प्लेइंग 11- विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.