IPL 2026 Sanju Samson Trade: क्रिकेट जगत में एक बार फिर बड़े ट्रेड की चर्चा ने हलचल मचा दी है। बीते कुछ दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दिग्गज फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के संभावित आदान-प्रदान पर गहन बातचीत चल रही है। यह ट्रेड, जो पहले असंभव माना जा रहा था, अब धीरे-धीरे वास्तविकता के करीब दिखाई दे रहा है।

अंतिम फैसले में देरी क्यों?

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा और सैमसन दोनों ही 18 करोड़ रुपये के मूल्यवान खिलाड़ी हैं। यदि सीधे अदला-बदली होती, तो यह डील अब तक फाइनल हो चुकी होती। लेकिन RR फिलहाल सीधे इस ट्रेड के लिए तैयार नहीं है। फ्रेंचाइज़ी ने एक अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल करने की मांग की है, जिससे बातचीत में अड़चन पैदा हो गई है। यही कारण है कि अंतिम फैसला अभी टल गया है और दोनों टीमें इस पर गंभीरता से विचार कर रही हैं।

RR की ब्रेविस को लेकर मांग

बातचीत में सबसे बड़ी अड़चन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की मांग बनकर सामने आई है। RR, इस ट्रेड में ब्रेविस को शामिल करने की शर्त रख रही है। डेवाल्ड ब्रेविस को CSK ने पिछले IPL संस्करण के बीच में अपनी टीम में शामिल किया था और तब से उन्होंने प्रदर्शन के मामले में लाजवाब छाप छोड़ी है। उनके प्रदर्शन की वजह से हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की टी-20 लीग की नीलामी में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने उन पर रिकॉर्ड बोली लगाई थी।

CSK का रुख अडिग

वहीं, CSK अपनी नीति पर कायम है। फ्रेंचाइज़ी का मानना है कि जडेजा जैसे विश्वस्तरीय ऑलराउंडर को छोड़ना अपने आप में बड़ा निर्णय है। इसलिए टीम किसी भी अतिरिक्त खिलाड़ी, विशेषकर डेवाल्ड ब्रेविस को इस सौदे में शामिल करने के पक्ष में नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद नहीं ले रही कोई दिलचस्पी

जहां तक संजू सैमसन का सवाल है, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फिलहाल इस मामले में सक्रिय नहीं है। टीम के पास पहले से ही तीन मजबूत सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन मौजूद हैं, जो IPL की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ियों में गिने जाते हैं। टीम सूत्रों के अनुसार, SRH न तो ईशान किशन को छोड़ने की योजना बना रही है और न ही हाल ही में चर्चा में रहे हेनरिक क्लासेन को ट्रेड करने का कोई विचार है।

इस बीच, CSK और RR के बीच जडेजा-सैमसन के ट्रेड पर बातचीत अभी जारी है और क्रिकेट प्रेमी इसे लेकर उत्सुक हैं। अगर यह सौदा फाइनल होता है, तो यह IPL में खिलाड़ियों के आदान-प्रदान के इतिहास में एक बड़ा और चर्चा-पूर्ण पल बन जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H