IPL 2025 Date: आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन की तारीखों का एक साथ ऐलान किया है.
IPL 2025 Date: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज कब से होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन की तारीखों का एक साथ ऐलान किया है. जिसके तहत आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. इसके अलावा 2026 और 2027 सीजन की तारीख भी घोषित कर दी गई हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखें
IPL 2026 का आगाज 15 मार्च से होगा, जो 31 मई तक चलेगा. आईपीएल 2027 का आगाज 14 मार्च से 30 मई तक चलेगा.
इस बार 74 मैच होंगे
आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. पिछले सीजन भी इतने ही मैच हुए थे. हालांकि 2026 और 27 में मैचों की संख्या बढ़ सकती है. फैंस और टीमों के लिए गुड न्यूज ये है कि अधिकतर देशों के खिलाड़ियों को अगले तीन सीजन में खेलने की अनुमति मिल गई है.
जेद्दा में होगा IPL 2025 का मेगा ऑक्शन
IPL 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन आयोजित होगा. इसे लेकर फैंस उत्साहित हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार नजर आने वाले हैं. पंत सबसे महंगे प्लेयर बन सकते हैं. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
कितने खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है?
साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन हुआ था. इस बार 18वां सीजन होने जा रहा है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक