IPL 2025: आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले की चौथी ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने मिचेल मार्श को 0 के स्कोर पर पवेलियन भेजकर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। अब टीम की उम्मीदें बाकी बल्लेबाजों पर टिकी हुई है। खासकर मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर पर टिकी हैं, जिनके पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
इतिहास रचने से बस 36 रन दूर मिलर
डेविड मिलर अब तक इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने खेले गए दोनों मुकाबलों में नाबाद रहते हुए अपनी टीम को मजबूत सहारा दिया है। दिल्ली के खिलाफ 19 गेंदों में 27* रन बनाए थे, हालांकि LSG वह मुकाबला 1 विकेट से हार गई थी। इसके बाद SRH के खिलाफ भी वह 13* रन बनाकर नॉटआउट लौटे, और टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
अब पंजाब के खिलाफ इस अहम मुकाबले में मिलर के पास IPL में अपने 3000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। वह इस ऐतिहासिक आंकड़े से सिर्फ 36 रन दूर हैं।
3000 रन बनाने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी बन सकते हैं मिलर
डेविड मिलर अगर इस मैच में 36 रन बना लेते हैं, तो वह IPL में 3000 रन पूरे करने वाले 28वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक इस मुकाम तक पहुंच चुके हैं।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज:
- एबी डिविलियर्स – 5162 रन
- फाफ डुप्लेसी – 4650 रन
- क्विंटन डिकॉक – 3259 रन
- डेविड मिलर – 2964 रन (अभी तक)
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मिलर आज अपने बल्ले से इतिहास रच पाएंगे और LSG को इस मुकाबले में जीत दिला पाएंगे या नहीं!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें