IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 57वां मुकाबला आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आज का मैच सिर्फ अंक तालिका या प्लेऑफ की दौड़ के लिहाज़ से नहीं, बल्कि IPL के पूरे इतिहास के संदर्भ में भी बेहद खास और ऐतिहासिक होने वाला है।
18 साल के IPL इतिहास में तीसरी बार होगा ऐसा
बता दें कि आज शाम ईडन गार्डन में KKR और CSK के बीच होने वाला यह मैच IPL का 100वां मुकाबला होगा। 18 साल के IPL इतिहास में यह उपलब्धि अब तक केवल दो मैदानों, मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को ही हासिल थी। वानखेड़े स्टेडियम ने अब तक कुल 124 IPL मैचों की मेजबानी की है, जबकि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 100 मैचों के आंकड़े तक पहले ही पहुंच चुका है। अब ईडन गार्डन इस गौरवशाली क्लब का तीसरा सदस्य बन जाएगा।
IPL में सबसे ज़्यादा मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियम
स्थान | वेन्यू | कुल IPL मैच |
---|---|---|
1 | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई | 124 |
2 | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | 100 |
3 | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | 99* (100वां आज) |
4 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | 94 |
5 | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | 91 |
भारत का सबसे पुराना स्टेडियम है ईडन गार्डन
ईडन गार्डन स्टेडियम भारत का सबसे पुराना, सबसे बड़ा और भारत का सबसे प्रसिद्ध स्टेडियम है। साल 1864 में ईडन गार्डन स्टेडियम बना था। वर्ल्डकप के लिए साल 1987 के नवीनीकरण के बाद ईडन गार्डन की क्षमता 94,000 से 100,000 दर्शकों की थी। वहीं ईडन गार्डन स्टेडियम में कम से कम छह अलग-अलग मौकों पर 100,000 से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। वर्तमान में इसकी क्षमता घटकर करीब 68,000 दर्शकों की है।

कैसे पड़ा नाम ?
कोलकाता के इस स्टेडियम का नाम कोलकाता के सबसे पुराने पार्कों में से एक ईडन गार्डन के नाम पर रखा गया है। स्टेडियम से सटे इस ईडन गार्डन को साल 1841 में बनाया गया और इसका नाम भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड ऑकलैंड की ईडन बहनों के नाम पर रखा गया था। दर्शकों की क्षमता के हिसाब से ईडन गार्डन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था पहला वनडे मैच
36 साल पहले इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया था। यह मैच काफी यादगार है। इस पुराने स्टेडियमों में गिने जाने वाले मैच यादगार हैं। ईडन गार्डंस पर 18 फरवरी 1987 को यानी कि आज से करीब 36 साल पहले पहली बार वनडे मैच खेला गया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले को कोई नहीं भूल सकता है। काफी रोमांचक यह मैच आखिरी ओर तक उलटफेर से भरा रहा।
Lalluram.Com CG के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें