
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें सीजन से ठीक पहले बड़ा फैसला लेते हुए फॉफ डु प्लेसिस को उप कप्तान बना दिया है. दुनिया भर में टी20 लीग खेलने वाले इस खिलाड़ी के पास इस फॉर्मेट का अपार अनुभव है, जिसका फायदा दिल्ली की टीम लेना चाहती है.
IPL 2025: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 से ठीक पहले 40 साल के फॉफ डु प्लेसिस की किस्मत चमकी है. इस खिलाड़ी को आरसीबी ने रिलीज किया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने साथ जोड़ा और अब उन्हें टीम का उपकप्तान बना दिया. फॉफ एक तूफानी ओपनर हैं, जो पहली गेंद से बड़े शॉट खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. 18वें सीजन में वो दिल्ली के लिए रन बनाने के साथ उपकप्तानी में भी जलवा दिखाएंगे और कप्तान अक्षर पटेल का साथ देंगे.
प्लेइंग 11 में जगह पक्की
दिल्ली कैपिटल्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फाफ को उपकप्तान बनाने का ऐलान किया. इस ऐलान से साफ हो गया कि वो प्लेइंग 11 के लिए टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं.
पिछले 2 सीजन कैसा रहा फॉफ का प्रदर्शन
फॉफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 के सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं. इस दिग्गज की उम्र 40 साल है. बढ़ती उम्र के बाद भी फॉफ ने लगातार रनों की बारिश की है. IPL 2023 में उन्होंने 56 के शानदार औसत से 730 रन किए थे, फिर 2024 के सीजन में 438 रन बनाए. वो आरसीबी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. अब इस सीजन वो दिल्ली टीम का हिस्सा हैं.
IPL में बतौर कप्तान कैसा है फॉफ का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका से आने वाले इस दिग्गज ने आईपीएल में रनों की बारिश की. वो कप्तान भी रहे. फॉफ डु प्लेसिस के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक 42 मैचों में RCB की कप्तानी की, जिसमें से 21 मैच जीते, जबकि 21 हारे.
कैसा है फॉफ का आईपीएल करियर?
फॉफ डु प्लेसिस ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेला था. इस लीग में वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी खेल चुके हैं. फाफ ने 145 मैचों में 35.99 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 4,571 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 96 रन है.
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फॉफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें