IPL 2025 Flop Players: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन तक 54 मैच हो चुके हैं, लेकिन तीन विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. इन खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने केवल निराश किया.

IPL 2025 Flop Players: किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि जिन तीन स्टार खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए बरसे थे वो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वैसे तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) अपने रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस सीजन जब यह तीन खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो रोमांच में कहीं ना कहीं कमी दिख रही है. ये तीनों ही स्टार प्लेयर मेगा ऑक्शन के महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो अपनी कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

IPL 2025 में फ्लॉप प्लयेर्स की लिस्ट में यह खिलाड़ी आगे हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन जैसे बड़े नाम हैं. इन तीनों की सलारी 62 करोड़ है. तीनों उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसलिए उनकी टीमों की हालत भी खस्ता दिख रही है.

आईपीएल 2025 के तीन फ्लॉप प्लेयर

  1. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदकर कप्तान बनाया था. सभी को उम्मीद थी कि पंत कमाल करेंगे, लेकिन इस सीजन के 11 मैचों में वह सिर्फ 128 रन बना सके, जिससे LSG की प्लेऑफ उम्मीदें डगमगाईं हैं. टीम 11 में से 6 मैच हार चुकी है.

  1. वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.755 करोड़ में जोड़ा था, लेकिन वो इस सीजन 11 मैचों में 20.02 की औसत से 142 रन बना सके हैं. केकेआर भी 11 में से 5 मैच जीती और इतने ही हारी. वो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

  1. ईशान किशन

बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो 10 मैचों में अब तक सिर्फ 196 रन बना सके हैं. कुल मिलाकर यह खिलाड़ी फ्लॉप रहे. इस सीजन हैदराबाद की टीम फ्लॉप रही. उसने 10 में से 7 मैच गंवा दिए हैं और प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H