IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का 63वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा गेंदबाज माधव तिवारी ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया, लेकिन खास बात यह रही कि यह उनका सीजन में दूसरा डेब्यू था, जो लीग के इतिहास में अब तक कभी नहीं हुआ।

पहले भी खेल चुके थे मैच, पर नहीं हुआ था आधिकारिक डेब्यू

दरअसल, 8 मई को धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होना था। लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते धर्मशाला में मैच के दौरान ब्लैकआउट हो गया, और मुकाबला 10.1 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया। IPL गवर्निंग काउंसिल ने उस मैच को “अमान्य” घोषित कर दिया, जिसका मतलब था कि उस मैच में हुए रन, विकेट और खिलाड़ियों की भागीदारी को रिकॉर्ड में नहीं गिना जाएगा।

माधव तिवारी ने उस मुकाबले में दिल्ली के लिए एक ओवर गेंदबाजी की थी और 14 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। चूंकि मैच रद्द कर दिया गया और स्कोरबुक से मिटा दिया गया, इसलिए वह उनका आधिकारिक डेब्यू नहीं माना गया। अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में माधव तिवारी को फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। इसी के साथ माधव तिवारी का आईपीएल में आधिकारिक डेब्यू दर्ज हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H