IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके फैंस को उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, लेकिन यह खिलाड़ी उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों को अब तक फॉर्म नहीं मिल पाया है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में जहां कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार रहा तो वहीं कुछ के लिए निराशाजनक. 18वें सीजन में 3 ऐसे दिग्गज फ्लॉप रहे हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट का बढ़िया खिलाड़ी माना जाता है. ये कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल हैं, जिन्होंने इस सीजन ना सिर्फ टीम बल्कि फैंस को भी निराश किया है. बार-बार मौका मिलने के बाद भी यह खिलाड़ी जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं. 35 मैच हो जाने के बाद भी इन दिग्गजों के बल्ले से अब तक एक भी मैच विनिंग पारी नहीं निकली.
IPL 2025 मं फ्लॉप हैं यह 3 दिग्गज
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma IPL 2025) 6 मैचों में सिर्फ 82 रन

रोहित आईपीएल इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार हैं. पहले सीजन से अब तक इस खिलाड़ी ने कई यादगार पारियां खेलीं. अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब दिलाया, लेकिन यह सीजन उनके लिए अब तक बढ़िया नहीं रहा है. पहले 6 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 13.67 के औसत से सिर्फ 82 रन किए हैं. रोहित 6 में से एक भी पारी में अब तक 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं, उनका हाई स्कोर 26 रन है.
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल 2025 में सैलरी 16.30 करोड़ रुपए है, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. रोहित से मुंबई इंडियंस और फैंस को बहुत उम्मीदें रहती हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने सभी उम्मीदें तोड़ी हैं, जिससे फैंस का दिल भी टूटा है. हालांकि फैंस को अभी भी उम्मीद है कि हिटमैन बचे हुए मैचों में बल्ले से धमाल मचाएगा.
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant IPL 2025)- 7 मैचों में 103 रन

जब बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पर नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगी तो उनसे उम्मीदें ज्यादा बढ़ गईं. लखनऊ की टीम ने इस खिलाड़ी को 27 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. वो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन मैदान पर पंत बार-बार फ्लॉप हुए हैं. इस सीजन वो अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुए. 7 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 17.17 की औसत से सिर्फ 103 रन किए. स्ट्राइक रेट भी 104.04 का रहा, जो टी20 में अच्छा नहीं माना जाता.
पंत को आईपीएल में वैसे तो 118 मैचों का अनुभव है, जिनमें वो 3387 रन बना चुके हैं, लेकिन इस सीजन पहले 6 मैचों में पंत का बल्ला खामोश ही दिखा. उन्होंने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ 63 रनों की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन उससे पहले हुए 5 मैचों में पंत बेबस दिखे थे. अब फैंस को उम्मीद है कि पंत पुराने रंग में लौटें और चेन्नई के खिलाफ खेली गई 63 रनों की पारी की तरह ही बचे हुए मैचों में बल्लेबाजी करें.
- ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)- 6 मैचों में सिर्फ 41 रन

ऑस्ट्रेलिया से आने वाला यह स्टार ऑलराउंडर इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा है. मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद नीलामी में उन्हें पंजाब ने 4.25 करोड़ में खरीदा था. सभी को उम्मीद थी कि मैक्सवेल पुरानी टीम में लौटकर कुछ कमाल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैक्सवेल का पिछला सीजन खराब गया था और इस बार टीम बदलने के बाद भी उनका फॉर्म नहीं बदला.
पंजाब किंग्स के लिए पहले 6 मैचों में मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ 41 रन निकले हैं. उनका औसत 8.20 जबकि स्ट्राइक रेट 100 है, जो टी20 क्रिकेट और उनके कद के हिसाब से मैच नहीं होता. यह आंकड़े मैक्सवेल के लिए शर्मनाक हैं, क्योंकि वो टी20 क्रिकेट के विस्फोटक ऑलराउंडर कहे जाते हैं. मैक्सवेल के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है.]
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें