GT vs MI, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 का नौवा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 197 रन का लक्ष्य दिया है. गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी इस सीजन भी शुभमन गिल संभाल रहे हैं। MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग के लिए आए साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेलते हुए 63 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल (38 रन), जोस बटलर (39 रन), राहुल तेवतिया (शून्य), शरफेन रदरफोर्ड (18 रन) और शाहरुख खान (9 रन) बन बनाए. इस तरह GT ने 20 ओवर में 196 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के मिचेल सैंटनर के अलावा सभी गेंदबाजों के खाते में विकेट आए. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ग्लेन फिलिप्स।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें