IPL 2025 GT vs DC: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और तीसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। GT के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए है। अब मेज़बान GT को मैच जीतने के लिए 204 रन बनाने होंगे।
दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज़्यादा 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा आशुतोष शर्मा ने 37, विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 28, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए मीडियम तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके। कृष्णा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ अरशद खान और मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, स्पिन गेंदबाज़ रविश्रीनिवासन साई किशोर को 1-1 सफलता मिली।
GT और DC दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: जैक फ्रेजर मैकगर्क, दर्शन नालकंडे, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, दुश्मंता चमीरा।
गुजरात टाइटंस (GT)
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें