DC vs GT IPL 2025: आईपीएल में एक साथ तीन टीमों ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। सीजन के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली। इस जीत ने शुभमन गिल की गुजरात को 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचा दिया। इसके साथ ही 17-17 पॉइंट्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए। गुजरात ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। साई सुदर्शन ने 108 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान गिल के बल्ले से 93 रन निकले।

केएल राहुल का शतक बेकार गया

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक जड़ा। राहुल ने 65 गेंदों में चार छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की, जिससे दिल्ली को धीमी शुरुआत से उबारा और टीम के मजबूत स्कोर की नींव रखी। टाइटंस की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट चटकाया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H