Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्रसिद्ध कृष्णा की स्लोअर बाउंसर पर चोट लगी, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
Suryakumar Yadav: आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 48 रन बनाए. इस मैच में सूर्या बाल-बाल बचे. उन्हें गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक घातक गेंद से घायल कर दिया.
गेंद हेलमेट पर लगने के बाद तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जमीन पर गिर पड़े. यह सब देख फैंस और खिलाड़ी हैरान थे. सूर्या जैसे ही नीचे गिरे तो सभी खिलाड़ी दौड़ कर उनके पास आए. स्टेडियम में बैठीं उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी चिंतित दिखीं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि सूर्या दोबारा खड़े हुए और प्रसिद्ध ने ही उन्हें आउट किया.
14वें ओवर की घटना (Suryakumar Yadav)
दरअसल, यह घटना पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर हुई. सूर्या ने इस गेंद पर अपना फेवरेट शॉट खेला लेकिन वो मिस कर गए और गेंद उनके हेलमेट के ऊपरी हिस्से में लग. गेंद लगते ही सूर्यकुमार यादव नीचे गिर गए. फिजियो के चेक करने के बाद सूर्या फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए, लेकिन इस चोट के कारण वह अपने लय से भटक गए. क्रीज पर कुछ देर समय बिताने के बाद सूर्या प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ही आउट हो गए. सूर्यकुमार ने 28 गेंद में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 41 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
मुंबई इंडियंस की शुरुआत आईपीएल 2025 में खराब रही. पहले मैच में हारने के बाद, इस मुकाबले में भी टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. अब अगले मैच में 5 बार की चैंपियन एमआई जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं गुजरात ने इस सीजन अपना खाता खोल लिया है. गिल की कप्तानी वाली टीम को पहले ही मैच में हार मिली थी, लेकिन उन्होंने दूसरा मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है.
मैच का लेखा-जोखा
अगर मैच की बात करें तो गुजरात ने बल्लेबाजी करते बोर्ड पर 196 रन लगाए थे. टीम के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने 63 रनों की सबसे बड़ी री खेली. शुभमन गिल ने 38 जबकि जोस बटलर ने 39 रन बनाए थे. 197 रनों के टारगेट के जवाब में मुंबई की 160 रन ही बना सकी और यह मैच 36 रनों से हार गई. सूर्यकुमार ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने भी 39 रन दिए. बाकी कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें