
Shashank Singh Told Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के पास शतक पूरा करने का बढ़िया मौका था, लेकिन शशांक सिंह ने ज्यादा स्ट्राइक ली और अय्यर 97 रनों पर नाबाद रहे. आखिर शशांक ने ऐसा क्यों किया, इस पर उन्होंने खुद जवाब दिया है.
Shashank Singh Told Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 5 मैच हुए हैं. पहले मैच से लेकर अब तक जितने भी मैच हुए वो शानदार रहे. 25 मार्च की शाम गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ मैच भी मजेदार था, हालांकि इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके पास शतक का पूरा मौका था, लेकिन आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने स्ट्राइक अपने पास रखी और 16 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए. मैच के बाद शशांक ने खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से अय्यर की सेंचुरी पूरी नहीं हुई. शशांक ने कुछ ऐसा बताया जिसे जानकर आप भी अय्यर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
दरअसल, 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में श्रेयस अय्यर के पास शतक का पूरा मौका था. लेकिन पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी के 17वें और 20वें ओवर के बीच उन्होंने सिर्फ 4 गेंद खेलीं. वो 97 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्के ठोके. मौका होने के बाद भी डेथ ओवर्स में उन्होंने शतक पूरा करने का नहीं सोचा, क्योंकि वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन चाहते थे.
शशांक को दी पूरी आजादी
दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर शशांक सिंह बढ़िया हिटर हैं, इसलिए उन्होंने पूरी आजादी से उन्हें खेलने दिया. ना तो स्ट्राइक लेने की कोशिश का अपने शतक के बारे में सोचा, क्योंकि वो चाहते थे बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनें और टीम जीते.
शशांक ने मैच के बाद खुलासा कि ‘श्रेयस का संदेश बिल्कुल साफ था ‘मेरे शतक के बारे में मत सोचो, बस जितने चौके लगा सकते हो लगाओ.’ कप्तान की बात सुनकर शशांक ने ठीक वैसा ही किया. PBKS की पारी के 16वें ओवर में 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शशांक ने 16 गेंदों पर 44 रन कूटे डाले, जिसमें 6 चौके और 2 सिक्स थे. पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन लगाए और फिर गुजरात को 235 पर रोककर 11 रनों से मैच जीता.
शशांक ने क्या कहा?
शशांक ने पारी के ब्रेक में स्टार स्पोर्ट्स से कहा- ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो श्रेयस ने पहली गेंद से ही कहा कि मेरे शतक की चिंता मत करो, मैं बस गेंद को देख रहा था और उस पर रिएक्ट कर रहा था.’
आखिरी ओवर के रन ही आए काम
श्रेयस अय्यर को आखिरी ओवर में स्ट्राइक नहीं मिली. शशांक ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज को पांच चौके लगाकर कुल 23 रन बटोरे थे. इन्हीं रनों की बदौलत टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की.मान लीजिए अगर अय्यर अपने शतक के लिए जाते और स्ट्राइक लेने के बारे में सोचा होता तो कौन जानता है कि पंजाब का टोटल कितना होता. इसी वजह से कप्तान अय्यर की चारों तरफ चर्चा है.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने कमाल की बैटिंग की. 20 ओवर में इस टीम ने बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 243 रन लगा दिए थे.टीम के लिए प्रियांस आर्य ने 23 गेंदों पर 47, कप्तान अय्यर ने 42 गेदों पर 97 जबकि शशांक सिंह ने आखिर में 16 गेंदों पर 44 रन कूटे. इसके बाद 244 रनों का टारगेट चेज करने उतरी गुजरात टीम 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी और मौच हार गई. जीत के हीरो अय्यर रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें