IPL 2025, GT Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि हैदराबाद के लिए यह एक ‘करो या मरो’ की स्थिति बन चुकी है.

SRH की प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदें दांव पर

सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त अंक तालिका में 9वें स्थान पर है और अगर वह यह मैच हार जाती है, तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो जाएंगी. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस इस समय चौथे स्थान पर है और जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

पिच रिपोर्ट

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां लाल और काली मिट्टी की पिचें तैयार की जाती हैं. लाल मिट्टी की पिच से तेज़ गेंदबाजों को उछाल मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट लगाने में आसानी होती है. वहीं काली मिट्टी की पिच पर गेंद थोड़ी रुककर आती है, जिससे स्पिनर्स को फायदा होता है. यहां औसत पहली पारी का स्कोर करीब 170 रन है, लेकिन मौजूदा सीजन में 200+ स्कोर भी कई बार बने हैं.

GT Vs SRH हेड टू हेड

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 3 बार जीत गुजरात टाइटंस के हिस्से आई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (IPL 2025 GT Vs SRH)

गुजरात टाइटंस

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर : ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

इम्पैक्ट प्लेयर : अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर