IPL 2025, GT Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और आज, यानी 2 मई को टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच सिर्फ दो अंकों की लड़ाई नहीं, बल्कि प्लेऑफ की उम्मीदों की जंग भी है, खासकर हैदराबाद के लिए, जिसके लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा बन चुका है.

प्लेऑफ की रेस में SRH की आखिरी उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस वक्त अंक तालिका में 9वें स्थान पर है. अगर आज की भिड़ंत में वह हार जाती है, तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस इस समय चौथे स्थान पर है और इस मैच को जीतकर वह अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.

Also Read This: IPL 2025: ये आंकड़ा बना मुंबई इंडियंस की जीत की गारंटी 17 में से 17 मैच जीतकर रचा इतिहास…

दो टीमें पहले ही बाहर

अब तक टूर्नामेंट से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में बाकी टीमें अब बचे हुए सीमित मुकाबलों में पूरी ताकत झोंक रही हैं ताकि प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह पक्की की जा सके.

Also Read This: IPL 2025: इन 2 टीमों का सफर खत्म, KKR, LSG और SRH पर लटकी तलवार, कौन मारेगा प्लेऑफ में एंट्री?

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले?

मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां लाल और काली मिट्टी की पिचें तैयार की जाती हैं. लाल मिट्टी की पिच से तेज़ गेंदबाजों को उछाल मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट लगाने में आसानी होती है. वहीं काली मिट्टी की पिच पर गेंद थोड़ी रुककर आती है, जिससे स्पिनर्स को फायदा होता है. यहां औसत पहली पारी का स्कोर करीब 170 रन है, लेकिन मौजूदा सीजन में 200+ स्कोर भी कई बार बने हैं.

मौसम कैसा रहेगा?

अहमदाबाद में गर्मी का कहर जारी है. AccuWeather के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि रात के समय तापमान गिरकर 27 डिग्री के आस-पास रहेगा. अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच पूरी तरह से खेला जाएगा.

Also Read This: IPL 2025, RR vs MI: मुंबई ने लगाया जीत का छक्का, रोहित शर्मा ने इस मामले में रचा इतिहास…

कौन किसपर भारी?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस ने अब तक 20 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 12 में जीत और 8 में हार मिली है. उनका सर्वोच्च स्कोर यहां 233 रन रहा है.

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर केवल 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 1 मैच ही जीत पाए हैं और 3 हार का सामना किया है. उनका बेस्ट स्कोर 162 रन रहा है.

संभावित प्लेइंग-11 (IPL 2025, GT Vs SRH)

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/ईशांत शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.