IPL 2025 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में जितनी चर्चा शुभमन गिल की शानदार पारी की हुई, उतनी ही चर्चा उनके अंपायरों से हुए विवाद की भी रही।
बता दें कि मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। इस जीत में शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 76 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
लाइव मैच में अंपायर से दो बार भिड़े कप्तान शुभमन गिल
मैच के दौरान दो बार ऐसे मौके आए जब शुभमन गिल अंपायरों से बहस करते दिखाई दिए। पहला मामला गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में हुआ, जब रनआउट होने पर गिल बेहद नाराज़ नजर आए। जीशान अंसारी की गेंद पर रन लेते समय स्ट्राइकर एंड पर हर्षल पटेल की थ्रो पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने स्टंप्स बिखेर दिए। लेकिन विवाद इस बात पर था कि बेल्स क्लासेन के दस्ताने से गिरीं या गेंद के लगने से। टीवी अंपायर ने गिल को आउट दिया, जिसके बाद गिल ने बाउंड्री लाइन पर खड़े चौथे अंपायर से लंबी बहस की।
दूसरी बार विवाद SRH की पारी के दौरान 14वें ओवर में हुआ, जब प्रसिद्ध कृष्णा की फुलटॉस गेंद पर गुजरात ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने आउट नहीं दिया, और डीआरएस में गेंद विकेट को हिट करती दिखी, लेकिन इम्पैक्ट “अंपायर्स कॉल” था। यहां गिल नाराज़ इस बात से हुए कि बॉल ट्रैकिंग में गेंद की पिचिंग नहीं दिखाई गई। उन्होंने अंपायर से इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर बहस की। इस बीच अभिषेक शर्मा ने गिल को शांत करने की कोशिश भी की।
इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और अब शुभमन गिल पर बीसीसीआई की कार्रवाई की तलवार लटक रही है। उन्हें आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया तो जुर्माना या मैच बैन भी लग सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें