Gujarat Titans Player Retention List Update: IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. इससे पहले रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट का सभी इंतजार कर रहे हैं. 31 अक्टूबर को यह साफ हो जाएगा कि सभी 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया. बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर ही रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख तय की है. इस साल रिटेंशन को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जिनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे टीमों और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित है. इस बीच गुजरात टाइटंस के खेमे से बड़ा अपडेट सामने आया है.
Gujarat Titans Player Retention List Update: इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस शुभमन गिल, राशिद खान और राहुल तेवतिया समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मन बना चुकी है. इसके अलावा मोहम्मद शमी और डेविड मिलर पर ऑक्शन में बोली लगाने का प्लान है. सूत्रों के अनुसार गुजरात टाइटंस की पहली पसंद शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन हैं. राहुल तेवतिया और अनकैप्ड खिलाड़ी शाहरुख खान भी रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.
- शुभमन गिल- पिछले सीजन कप्तानी की थी. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेकार रहा था. हालांकि टीम उन्हें भविष्य का लीडर मान रही है, इसलिए उनका रिटेन होना तय माना जा रहा है.
- राशिद खान- इस दिग्गज लेग स्पिनर ने पहले सीजन में 19 और अगले में 27 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि IPL 2024 में उन्हें 12 मैचों में 10 विकेट मिले थे, लेकिन उनका कद और रुतबा कुछ ऐसा है कि टीम उन्हें नहीं छोड़ना चाहेगी.
- साई सुदर्शन- युवा भारतीय बैटर ने पिछले सीजन के 12 मैचों में 527 रन बना थे, जिसमें एक शतक शामिल था, इसलिए उन्हें भी रिटेन करने की संभावना है.
- राहुल तेवतिया- राहुल तेवतिया, जिन्होंने पिछले सीजन में 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, को भी टीम रिटेन कर सकती है. राहुल गेंद से भी योगदान दे सकते हैं और निचले क्रम में आकर तेज गति से रन बनाने का माद्दा रखते हैं.
- शाहरूख खान- इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने 169.33 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. वो गेंद और बल्ले से योगदान देते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि टीम 4 करोड़ रुपये में उन्हें बरकरार रख सकती है.
शमी और मिलर पर ऑक्शन में बोली लगने की संभावना
गुजरात टाइटंस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर सकती है, लेकिन ऑक्शन में दोबारा उन पर बोली लगा सकती है.