IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ती गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है। इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसके चलते उनके प्लेऑफ में खेलने को लेकर संशय बरक़रार है। टीम ने इस बीच बिना समय गवाएं श्रीलंका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है।
बता दें कि बीते दिनों पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों की नई शुरुआत 17 मई से होने जा रही है और फाइनल अब 3 जून को होगा। इस बदलाव के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों का शेड्यूल गड़बड़ा गया है और वह अपने-अपने देश लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

बटलर ने 11 मैचों में कूटे 500 रन
गौरतलब है की आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन अभी तक बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 500 रन बना दिए थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।
PSL छोड़ अब IPL में धमाका करने को तैयार है ये श्रीलंकाई खिलाड़ी
बटलर की गैरमौजूदगी को देखते हुए फ्रेंचाइज़ी ने श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी कुसल मेंडिस को शामिल करने का फैसला किया है। कुसल मेंडिस हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते नजर आए थे, जहाँ उन्होंने 7 मई को आखिरी मुकाबला खेला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेंडिस ने अब पीएसएल के बचे हुए मैचों में सुरक्षा कारणों की वजह से हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

लंबे समय से आईपीएल में खेलने की चाह रखने वाले कुसल मेंडिस के लिए यह मौका एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। गुजरात टाइटंस द्वारा उन्हें जोस बटलर की जगह स्क्वाड में शामिल किया जाना न केवल उनके करियर के लिए एक नई शुरुआत है, बल्कि टीम के लिए भी एक मजबूत विकल्प मिलना है।
मेंडिस का T20 करियर
कुसल मेंडिस ने अब तक 172 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.24 की औसत से 4718 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 2 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 137.43 रहा है। विकेटकीपिंग के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी की क्षमता उन्हें प्लेऑफ जैसे दबाव वाले मैचों के लिए उपयुक्त बनाती है।
गुजरात टाइटंस की स्थिति
गुजरात टाइटंस इस समय 11 में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है। टीम को लीग स्टेज में अभी तीन मुकाबले और खेलने हैं। यदि वह इनमें से एक और जीत दर्ज कर लेती है, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। उनका अगला मुकाबला 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H