IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. हार्दिक अब सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. ये ऐसी लीग है, जिसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है. अब मुंबई इंडियंस की ही ले लीजिए, ये टीम पहले चरण में प्वाइंट टेबल में नीचे थी, लेकिन 50 मैचों के बाद नंबर एक पर काबिज हो गई है. पहले 5 मैचों में से 4 मुकाबले हारने वाली एमआई ने दमदार कमबैक किया और आखिरी के 6 मैचों में जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया. अब ये टीम प्लेऑफ में जाने से सिर्फ एक जीत दूर है.

टीम की सफलता में कप्तान हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा है. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया और अब वो मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना एक महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.

सचिन और रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने 2008 में अपनी कप्तानी में मुंबई को लगातार 6 जीत दिलाई थी. इसके बाद 2017 में रोहित शर्मा ने यह कारनामा दोहराया. अब हार्दिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 100 रनों से मिली जीत के बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मुंबई की यह इस सीजन लगातार छठी जीत थी. अगर मुंबई इंडियंस अगला मैच भी जीतती है तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और एमआई को लगातार सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन जाएंगे.

IPL 2025 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?

हार्दिक पांड्या इस सीजन बढ़िया कप्तान साबित हुए हैं. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. हार्दिक ने इस सीजन 157 रन बनाए. उनका औसत 31.5 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 172.5 का. गेंदबाजी में हार्दिक ने 18.3 की औसत से 13 शिका रकिए हैं. हार्दिक ने बताया कि वो बढ़िया कप्तान हैं.

सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड किसके नाम?

आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नाम है. इस टीम ने साल 2014 में टीम ने 9 मैच जीते और 2015 का ओपनिंग मैच जीतकर इसे 10 पर पहुंचाया.

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने कमाल का खेल दिखाया है. शुरुआत खराब होने क बाद इस टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर कब्जा कर लिया. अब तक खेले गए 11 में से उसने 8 मैच जीत लिए हैं. मुंबई के पास 14 अंक हैं. अगला मैच जीतकर वो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. पिछली सीजन की हार को भुलाकर टीम ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और ट्रॉफी की मजबूत दावेदारी पेश की है.