IPL Mega Auction, yuzvendra chahal: युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके बाद भी मेगा ऑक्शन में उनका जलवा दिखा है. आईपीएल का यह सबसे सफल गेंदबाज अब पंजाब किंग्स के लिए जलवा दिखाएगा.

IPL Mega Auction, yuzvendra chahal: आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में मेगा ऑक्शन चल रहा है. नीलामी के पहले दिन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए जोरदार होड़ देखने को मिली. 34 साल के चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हुआ. बोली 14 करोड़ के पार पहुंचने के बाद पंजाब किंग्स ने चहल के लिए 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बने हैं.

चहल IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 160 मैचों में 208 विकेट चटकाए हैं. वह IPL में 200+ विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. चहल ने अब तक मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेला है. IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

चहल का IPL रिकॉर्ड बढ़िया है

चहल ने IPL में डेब्यू 2013 में मुंबई इंडियंस की ओर से किया था.
2014-2021 तक वह RCB के लिए खेले, लेकिन टीम को कभी खिताब नहीं दिला सके. 2022-2024 तक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. चहल ने IPL के 5 सीजन में 20+ विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है.

चहल का टारगेट क्या होगा?

पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने के बाद चहल का लक्ष्य न सिर्फ अपनी टीम को खिताब दिलाना होगा, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड्स की नई इबारत लिखनी होगी. उन्होंने कहा वो बढ़िया प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे. अब यह देखना रोमांचक होगा कि IPL 2025 में चहल कितने विकेट चटकाते हैं और क्या वह अपने खिताबी सूखे को खत्म कर पाते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H