Jacques Kallis: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर रहे जैक कैलिस की आईपीएल 2025 के जरिए केकेआर में वापसी हो सकती है, वे गौतम गंभीर की जगह ले सकते हैं.

Jacques Kallis: आईपीएल 2025 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. फ्रेंचाइजी अभी से अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मेंटर की जगह खाली हुई है. अब टीम को अगले सीजन के लिए नए मेंटोर की तलाश है. सवाल ये है कि गौतम गंभीर की जगह कौन लेगा? गौतम अब टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. 2027 तक उनका कार्यकाल रहने वाला है. इस दौरान वो आईपीएल में कोचिंग नहीं दे सकते.

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ केकेआर से जुड़ सकते हैं, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी टीम के ही पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को अपना मेंटर नियुक्त कर सकती है. द टैलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को इस पद के लिए अप्रोच किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि केकेआर गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है. टीम को तीसरा आईपीएल जिताने में उनका काफी अहम योगदान रहा था. आईपीएल 2019 में केकेआर की कोचिंग करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम भी चर्चा में है.

जैक कैलिस केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में टाइटल जीता था. उस वक्त कैलिस ने टीम को बतौर प्लेयर कई मैच जिताए थे. इसके बाद 2015 के आईपीएल में वो टीम के बैटिंग सलाहकार भी रहे. फिर उन्होंने हेड कोच बना दिया गया था. इस पद पर वो 2019 तक रहे. अब एक बार फिर उनकी केकेआर में वापसी हो सकती है.

जैक कैलिस का करियर

जैक कैलिस दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में शुमार हैं. इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है. आईपीएल में भी कैलिस के आंकडे़ बढ़िया हैं. आईपीएल के 98 मैचों में उन्होंने 28 की औसत से 2427 रन बनाए और 65 विकेट भी निकाले. 116 टेस्ट में 13289 रन और 292 विकेट लिए. 328 वनडे मैचों में 11579 रन और 273 विकेट झटके. 25 टी20 मैचों में 666 रन और 12 विकेट लिए.