IPL 2025: आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में जसप्रीत बुमराह एक बड़ा कमाल कर सकते हैं. उनके पास पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज बड़ा मैच होना है. सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली है. यह खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब है.

जसप्रीत बुमराह अगर आज हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच में 2 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 137 मैच, 169 विकेट (2 विकेट की दरकार)
हरभजन सिंह- 136 मैच, 127 विकेट
मिचेल मैक्लाघन- 56 मैच, 71 विकेट
कायरन पोलार्ड- 179 मैच, 69 विकेट

जसप्रीत बुमराह का मौजूदा फॉर्म कैसा है?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन की शुरुआत चोट की वजह से मिस की थी. उन्होंने वापसी करते हुए अब तक 4 मैच खेले हैं और 4 विकेट चटकाए हैं. CSK के खिलाफ पिछले मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर एमएस धोनी और शिवम दुबे का विकेट लिया था. जैसे-जैसे मैच बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे उनकी लय में सुधार हो रहा है. फैंस को उम्मीद है कि SRH के खिलाफ वह एक बार फिर MI के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस की मौजूदा स्थिति?

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की शुरुआत में संघर्ष किया था, लेकिन अब टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर लय हासिल कर ली है. अब तक 8 मैचों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई 4 मैच जीत चुकी है और 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. SRH को मात देकर वो जीत की लय बरकरार रखने और पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H