IPL 2025, Jasprit Bumrah: आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक बड़ी राहत मिली है. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम से जुड़ने जा रहे हैं.
IPL 2025, Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में पहले 4 में से तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज है. टीम का सबसे बड़ा मैच विनर लौटने वाला है. जसप्रीत बुमराह की चोट पर 5 मार्च को बड़ा अपडेट आया है. जिसमें बताया गया है कि ये खिलाड़ी अगले 3 दिनों के भीत मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएगा. यह खबर सामने आने के बाद 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के फैंस में खुशी का माहौल है.
6 या 7 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह 6 या 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हो जाएंगे. वे फिलहाल मुंबई पहुंच चुके हैं और उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस की मंजूरी मिल गई है.
13 अप्रैल से हो सकती है वापसी
दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल होने से पहले 2 प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा लेना होगा, ताकि उनकी फिटनेस की पूरी तरह पुष्टि हो सके.
ऐसे में वे 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैच में शायद नहीं खेलेंगे, लेकिन 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह को कब लगी थी चोट?
जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को कमर में चोट लगी थी. उन्हें उसी जगह पर तकलीफ हुई थी,जहां उन्होंने 2023 में सर्जरी कराई थी. इसके बाद से वे किसी भी मैच में नहीं खेले हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस की थी, जिसमें टीम इंडिया चैंपियन बनी. बुमराह NCA में थे, जहां उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब पूरा किया है.
बुमराह को मुंबई ने 18 करोड़ में किया रिटेन
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वे 2013 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं और टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. कप्तान हार्दिक को उम्मीद होगी कि बुमराह के आने से टीम पटरी पर लौटेगी, क्योंकि वो पहले 4 में से तीन मैच हारकर अभी प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें