IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज हो गया है. पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 175 रन का टारगेट दिया. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.  

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुनील नरेन ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने भी 30 रन का योगदान दिया. इस तरह 8 विकेट गंवा कर कोलकाता ने पहली पारी में 174 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए. यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल.

कोलकाता नाइट राइडर्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन.