IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से कमाल किया और कप्तानी के मामले में अनोखा रिकॉर्ड बनाया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुके बीच हुआ, जिसमें RCB ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भले ही इस मैच में केकेआर हार गई हो, लेकिन टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. वह आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, जबकि रोहित शर्मा ने सिर्फ मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है.
रहाणे ने पहले किन टीमों की कप्तानी की थी?
अजिंक्य रहाणे ने सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) की कमान संभाली थी. इस सीजन वो केकेआर के कप्तान हैं. इस तरह वो इस लीग के इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले इकलौते कप्तान बन चुके हैं. अब तक रहाणे ने 26 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्होंने 9 जीते और 17 हारे. ये आंकड़े बता रहे हैं कि रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है, वो इसमें तेजी से सुधार करना चाहेंगे.
IPL 2025: KKR vs RCB मैच का लेखा जोखा?
आईपीएल 2025 में पहला मैच KKR vs RCB के बीच हुआ. रहाणे ने कप्तान के तौर पर KKR के लिए पहला मैच खेला, उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी. केकेआर ने 175 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने 3 विकेट खोए और 17.2 ओवरों में जीत हासिल कर ली.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)- विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें