IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 में रिटेन खिलाड़ी की तस्वीर 31 अक्टूबर क साफ हो जाएगी. इस बार 5 टीमें अपना कप्तान बदल सकती हैं. पिछले सीजन कप्तानी करने वाले 4 स्टार्स को टीम से रिलीज करने की तैयारी है.
IPL Retention 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर माहौल बन गया है. 31 अक्टूबर को आने वाली रिटेंशन लिस्ट जानने के लिए फैंस बेताब हैं. बीसीसीआई ने सभी टीमों को अल्टीमेटम दिया है कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम जमा कर दें. इसके बाद सभी का ध्यान मेगा ऑक्शन की तरफ होगा, जिसमें कुछ बड़े नाम अपनी टीम छोड़ सकते हैं. इस बार कई कप्तानों की कुर्सी जाने वाली है, क्योंकि टीमों ने उन्हें रिलीज करने का प्लान बना लिया है.
IPL Retention 2025: इन कप्तानों की रिलीज कर सकती हैं टीमें
- केएल राहुल (लखनऊ सुपरजायंट्स)
पिछले 3 सीजन से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में टीम के मालिक संजीव गोयंका के साथ घटनाक्रम के बाद यह तय माना जा रहा कि वो LSG छोड़ देंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में लखनऊ की टीम को नया कप्तान मिलेगा.
- श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाया था, लेकिन हालिया खबरों के अनुसार टीम उन्हें बरकरार नहीं रखना चाहती. उनके फॉर्म की वजह से वे नीलामी में शामिल हो सकते हैं. ऐसा हुआ तो केकेआर नया कप्तान तलाशेगी.
- फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आरसीबी भविष्य को देखते हुए नए कप्तान की तलाश कर रही है और फाफ को रिलीज करने की योजना है. वे नीलामी में उपलब्ध होंगे, जहां उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है. आरसीबी को नए कप्तान की तलाश है.
- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)
रिकी पोंटिंग के कोच पद से हटने के बाद से पंत टीम छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे चेन्नई सुपर किंग्स या किसी अन्य टीम से जुड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि पंजाब उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है, क्योंकि उनके करीबी पोंटिंग को इसी फ्रेंचाइजी ने अपना कोच बनाया है.
- शिखर धवन (पंजाब किंग्स)
पिछले सीजन के कप्तान शिखर धवन हाल में इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. पिछले सीजन वो अधिकतर मैचों में चोटिल रहे थे. उनकी कप्तानी में पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसलिए माना जा रहा है कि पंजाब उन्हें रिलीज कर सकती है.
कब होगा मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 के लिए नीलामी नवंबर के अंत में होगी. फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक सौंपनी है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. जिसमें एक अनकैप्ड प्लेयर का होना जरूरी है.