IPL 2025, Dwayne Bravo: ड्वेन ब्रावो को केकेआर ने अपना नया मेंटॉर बनाया है. इस दिग्गज के पास टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है.
IPL 2025, Dwayne Bravo: आईपीएल 2025 की तैयारियां तेज हैं. सभी टीमें अपना कोचिंग स्टॉफ पूरा करने में जुटी हैं. इस बीच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपना नया मेंटॉर बनाया है. इस फैसले के साथ ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबा सफर खत्म हुआ. उन्होंने सीएसके के लिए अलग-अलग भूमिकाओं में चार आईपीएल खिताब जीते हैं. अब वो बतौर मेंटॉर केकेआर के लिए चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केकेआर के साथ अनुबंध पर सहमति जताने से पहले ब्रावो ने हाल ही में सीपीएल के दौरान केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है. अब ब्रावो केकेआर के अलावा, वह टी20 लीग में नाइट राइडर्स लेबल के तहत सभी फ्रेंचाइजी के प्रभारी भी रहेंगे.
ब्रावो ने गौतम गंभीर की जगह ली
ड्वेन ब्रावो ने केकेआर में गौतम गंभीर की जगह ली है, जिन्होंने अपनी मेंटॉरशिप में टीम को तीसरा टाइटल दिलाया था. केकेआर ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब गंभीर टीम इंडिया के कोच बन चुके हैं. वो 2027 तक कोच रहेंगे. इसलिए केकेआर में मेंटॉर की जगह खाली हुई थी.
2008 में मुंबई से जुड़े थे
ड्वेन ब्रावो ने 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. वो 2010 तक एमआई का हिस्सा रहे. कई मौकों पर उन्होंने टीमों को जीत दिलाई. फिर साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. वो 9 सीजन सीएसके के लिए खेले और 2022 सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था.
मुंबई के लिए डेब्यू, चेन्नई के लिए बने सबसे बड़ा मैच विनर
आईपीएल से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन के लिए उन्हें अपना बॉलिंग कोच बनाया था. ब्रावो एक खिलाड़ी के रूप में तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी हैं. बतौर बॉलिंग कोच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 में चैंपियन बनाया. उस सीजन चेन्नई ने गुजरात को मात देकर खिताब जीता था. वो सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं.
ड्वेन ब्रावो का आईपीएल करियर कैसा रहा?
ड्वेन ब्रावो का आईपीएल करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने इस लीग में कुल 161 मैच खेले और 183 विकेट निकाले. ब्रावो आईपीएल में सबसे पहले विकेट की सेंचुरी जमाने वाले पहले गेंदबाज हैं. इस लीग में उन्होंने बल्ले से 1560 रन बनाए, अब कोचिंग में वो जलवा दिखाने के लिए बेताब हैं.
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक