IPL 2025: आईपीएल 2025 में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शुरुआती 14 मेचों में रनों के लिए तरसते दिखे. इनमें ऋषभ पंत, सुनील नरेन के साथ 2 अन्य खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन यह अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हुए थे.

IPL 2025: क्रिकेट आंकड़ों का खेल है. इख खेल में जिस भी खिलाड़ी के जिसके आंकड़े जितने बेहतर होते हैं उसकी तूती बोलती है. अब आईपीएल को ही ले लीजिए. पिछले सीजन जिन 4 बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तबाही मचा रखी थी वो इस सीजन रनों के लिए तरस रहे हैं. शुरुआती 14 मैचों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बार-बार मौका मिलने पर भी इनके बल्ले से रन नहीं निकले. गौर करने वाली बात ये है कि इन्हें टीमों द्वारा करोड़ों रुपए दिए गए हैं, इसके बाद भी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश है.

आईपीएल 2025 में रनों के लिए तरह रहे खिलाड़ियों में केकेआर के 2, हैदराबाद का एक और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम शामिल है. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं, जिन्होंने 27 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2025 में रनों के लिए तरस रहे यह 4 बल्लेबाज

  1. सुनील नरेन (Sunil Narine)

पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. इस खिलाड़ी ने गेंद-बल्ले से तबाही मचाई थी. उस सीजन नरेन ने 15 मैचों में 34.86 की औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे और 17 विकेट निकाले थे, लेकिन इस सीजन के पहले 2 मैचों में 22 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं. नरेन अपने रंग में नहीं दिखे.

  1. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

आईपीएल 2025 में SRH को फाइनल तक ले जाने में अहम रोल अदा किया था. उन्होंने 16 मैचों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन कूटे थे. 75 रन नाबाद हाई स्कोर था, लेकिन इस सीजन के शुरुआती 3 मैचों में अभिषेक सिर्फ 24 रन बना पाए हैं. अब टीम और फैंस को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी बाकी मैचों में कमाल करेगा.

  1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेले थे. उन्होंने 13 मैचों में 40.55 की औसत से 446 रन बनाए थे. उन्होंने 155.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी. इस बार पंत को LSG ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदकर अपना कप्तान बनाया, लेकिन पंत टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. उन्होंने अब तक 3 मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं.

  1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

पिछले सीजन केकेआर को खिताब दिलाने में अहम रोल किया था. उन्होंने 15 मैचों में 46.25 की औसत और 158.80 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन अय्यर का बल्ला अब तक खामोश है. पहले तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H