IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 4 बैटर्स ने शतक जमाए हैं. खास बात ये है कि शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में 2 युवा खिलाड़ियों का नाम है, जिन्होंने सभी को चौंकाया है. आइए जानते हैं इस सीजन के शतकवीरों के बारे में…

IPL 2025: फॉर्मेट कोई भी हो शतक बेहद खास होता है. जब बात आईपीएल की होती है तो इसका महत्व ज्यादा बढ़ जाता है. इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. जिसका खुमार सभी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 18वें सीजन में अब तक 56 मैच हो चुके हैं. इस सीजन चौके-छक्कों की बारिश तो दिखी, लेकिन शतकों को टोटा रहा. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाज भी सेंचुरी पूरी कर पाए हैं. आइए जानते हैं इस सीजन किन-किन खिलाड़ियों ने शतक जमाया है.

आईपीएल 2025 के शतकवीर (IPL 2025 Centurions)

  1. प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)

बाएं हाथ के प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में अब तक 11 मैचों में 11 पारियां खेलकर 347 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 103 रन है, जो उन्होंने इस सीजन में शतक लगाकर हासिल किया. वह अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं और टीम के मजबूत स्तंभ साबित हो रहे हैं.

  1. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 मैचों की 10 पारियों में 314 रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस सीजन उनका यह इकलौता शतक था. अभिषेक अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. वो पहली गेंद से बाउंड्री लगाने की फिराक में होते हैं. हालांकि इस सीजन उनका बल्ला उस तरह नहीं बोला, जिसकी टीम को उम्मीद थी.

  1. ईशान किशन (Ishan Kishan)

बाएं हाथ के स्टार ओफनर ईशान किशन ने इस सीजन में 11 मैचों में 10 पारियों में 196 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक (106) ठोका था. जो इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. किशन से जिस तरह की उम्मीद SRH को थी वो उस पर खरा नहीं उतर पाए हैं.

  1. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)

राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इस सीजन सुर्खियों में बने हुए हैं. इस युवा बैटर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 155 रन बनाए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलकर सभी को चौंका दिया था. वैभव को फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H