RCB vs GT, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 170 रन का टारगेट दिया है। GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के बड़े नामों ने ख़राब प्रदर्शन किया। किंग कोहली, फिल सॉल्ट, पडिक्कल ने फैंस को काफी निराश किया। ​रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जितेश शर्मा ने 33 रन और टिम डेविड ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए, जबकि साई किशोर को 2 विकेट मिले। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।​

एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 95 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच (बेनतीजा – 4) जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर SRH (287/3 बनाम RCB, 2024) के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर RCB (82 बनाम KKR, 2008) के नाम दर्ज है। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी क्रिस गेल (175* रन बनाम पुणे वॉरियर्स, 2013) ने खेली है।

IPL में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने 91 मैच खेले हैं, जिसमें 43 में उसे जीत और 43 मुकाबलों में हार मिली है। इसी तरह 1 मैच टाई रहा है और 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। GT ने इस मैदान पर अब तक केवल 2 ही मैच खेले हैं, जिसमें उसने 1 मैच जीता है और 1 में शिकस्त का सामना किया है।

RCB और GT दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

गुजरात टाइटंस (GT)

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।