IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 204 रन का लक्ष्य दिया है. MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी में खेला जा रहा है.

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम ने शानदार पारी खेली. मिचेल मार्श (60), एडेन मार्कराम (53), निकोलस पूरन (12), आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) रन बनाए. इस तरह 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्वानी कुमार और विग्नेश पुथुर ने 1-1 विकेट लिए.

हेड टू हेड मैच 

आईपीएल में मुंबई और लखनऊ के बीच 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से 1 में मुंबई और 5 में लखनऊ को जीत मिली है. लखनऊ में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई, जिसमें लखनऊ को दोनों मैचों में जीत मिली. 2023 आईपीएल में एलिमिनेटर में मुंबई ने  इकलौती जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों के टॉप प्लेयर

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और अश्वनी कुमार और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए निकोलस पूरन और शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. निकोलस पूरन ने इस सीजन में 2 फिफ्टी और एक मैच में 44 रन बनाए हैं.  शार्दूल ठाकुर ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने  3 मैचों में 104 रन बनाए हैं. अश्वनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के खिलाफ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे. 

कैसी है पिच?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, खासकर स्पिनरों को यहां अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर अब तक लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. IPL में अब तक इस स्टेडियम में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 1 मुकाबला रद्द हो गया. इस ग्राउंड का सर्वोच्च टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान.

मुंबई इंडियंस टीम

विल जैक, रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (सी), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वानी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.