
IPL 2025 : आईपीएल सीजन 18 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ ने दिल्ली को 210 रन का टारगेट दिया है. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन, जबकि निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रन की विस्फोटक पारी खेली. दोनों ने मिलकर 87 रनों की अहम साझेदारी की. डेविड मिलर ने भी नाबाद 27 रन जोड़कर योगदान दिया. वहीं दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार. इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, डोनोवॉन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नलकंडे.
लखनऊ सुपर जायंट्स : ऋषभ पंत (कप्तान), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्विजय राठी, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, और रवि बिश्नोई. इम्पैक्ट प्लेयर सब्सिट्यूट: एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अकाश सिंह, राजवर्धन हेंगरगेकर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें