IPL 2025, Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. इस सीजन निकोलस पूरन सिक्स मशीन बनकर उभरे हैं. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नंबर 3 पर आकर लगभग हर मैच में छक्के बरसाए हैं.
IPL 2025, Nicholas Pooran: टी20 क्रिकेट में जब भी छक्के लगाने की बात होती है तो निकोलस पूरन का नाम उस लिस्ट में जरूर नजर आता है. वेस्टइंडीज से आने वाला यह दिग्गज अपनी सिक्स हिटिंग पावर के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. पूरन इन दिनों आईपीएल 2025 में जलवा बिखेर रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने ना सिर्फ रनों की बारिश की बल्कि छक्कों से विरोधियों के होश उड़ा डाले.
निकोलस पूरन ने इस सीजन के 7 मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है. उन्होंने गेंदबाजों को रडार पर लिया और बेखौफ अंदाज में छक्कों की बारिश कर दी. पूरन इस सीजन लखनऊ के लिए नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे हैं. वो आते ही छक्कों की बारिश करते हैं. पूरन की बल्लेबाज देखने पर साफ पता चलता है कि उन्होंने विरोधी टीमों के गेंदबाजों में अपने नाम का खौफ भर रखा है.
IPL 2025 में निकोलस पूरन के आंकड़े
निकोलस पूरन ने अब तक 7 मैचों में 357 रन बनाए हैं. उनका औसत 59.50 और स्ट्राइक रेट 208.77का है. पूरन के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा 31 छक्के दर्ज हैं. उनके बल्ले से 28 चौके भी निकले. पूरन इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं. नंबर 1 पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 33 चौके जमाए हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
निकोलस पूरन- 7 मैचों में 31 सिक्स
श्रेयस अय्यर- 7 मैचों में 20 सिक्स
मिचेल मार्श- 6 मैचों में 17 सिक्स
प्रियांश आर्या- 7 मैचों में 17 सिक्स
अजिंक्य रहाणे- 7 मैचों में 14 छक्के
कौन हैं निकोलस पूरन
बाएं हाथ के निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वो विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन इस साल लखनऊ के लिए ऋषभ पंत यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पूरन को टी20 का खतनाक बल्लेबाज माना जाता है. वो पूरी दुनिया में होने वाली टी20 लीग खेलते हैं. 29 साल के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल में उनके पास 83 मैचों का अनुभव है, जिनमें इस दिग्गज ने 2126 रन किए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें