Prasidh Krishna, IPL 2025: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन काफी घातक गेंदबाजी की है. वो गुजरात के लिए एक विकेट टेकर के तौर पर उभरे हैं.
Prasidh Krishna, IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस बार एक गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन करके सबको सरप्राइज कर दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जो इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की बॉलिंग कर रहे हैं. 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस नेदिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज की, इस जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. गुजरात की इस शानदार जीत के हीरो रहे प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.
Also Read This: IPL 2025 का पहला हाफ पूरा, ये 4 टीमें प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे… MI, CSK समेत इन 6 टीमों की हालत खराब
प्रसिद्ध कृष्णा बने पर्पल कैप होल्डर
दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा IPL 2025 के पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के नूर को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. इस सीजन में प्रसिद्ध ने अब तक 7 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं और अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा है.
आशीष नेहरा का अहम योगदान
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को एक घातक गेंदबाज में बदलने में अहम भूमिका निभाई है. नेहरा के अंडर में यह गेंदबाज और निखरा है.
इस सीजन प्रसिद्ध ने 11.5 के स्ट्राइक रेट और 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और विरोधी टीमों के बल्लेबाजों में अपने नाम का खौफ भर दिया है. कृष्णा का गेंदबाजी औसत भी 14.35 है, जो उनके पिछले सीजन्स के मुकाबले काफी बेहतर है.
दमदार कमबैक, 7 साल में पहली बार जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में अपने दूसरे ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने. 7 साल के आईपीएल करियर में उनका ये पहला POTM अवॉर्ड था. पिछले 2 सीजन यानी 2023 और 2024 का सीजन यह खिलाड़ी चोट के चलते नहीं खेल पाया था, लेकिन इस बार उन्होंने दमदार कमबैक किया है.
प्रसिद्ध कृष्णा का IPL में सफर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. वो पहले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन गुजरात टाइटंस से जुड़ने के बाद उनका प्रदर्शन अलग ही स्तर पर पहुंच गया है. गुजरात ने उन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 9.50 करोड़ में खरीदा था, कृष्णा टीम के भरोसे पर अब तक खरा उतरे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है.
IPL 2025 में कैसा रहा प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन?
- पहला मैच- पंजाब के खिलाफ 41 रन किए और एक भी विकेट नहीं मिला.
- दूसरा मैच- मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले.
- तीसरा मैच- आरसीबी के खिलाफ 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया.
- चौथा मैच- हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
- पांचवा मैच-राजस्थान के खिलाफ 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 शिकार किए.
- छठा मैच- लखनऊ के खिलाफ 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले.
- सातवां मैच- दिल्ली के खिलाफ 4 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
Also Read This: PBKS vs RCB IPL 2025: बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी हर ज़रूरी अपडेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें