
IPL 2025: बस चंद दिन और फिर क्रिकेट फैन्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. इंडिया के सबसे बड़े त्योहार यानी आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. जहां 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल के मुकाबले 13 अलग-अलग वेन्यू में खेले जाएंगे. इस दौरान सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी, जिसमें 7 मैच अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में लखनऊ सुपर जाइंट्स के होम ग्राउंड यानी इकाना स्टेडियम का रिकार्ड काफी दिलचस्प है. इस मैदान में लखनऊ की टीम ने चेज करते हुए 2024 में एक खास रिकार्ड बनाया था. जो अब तक बरकरार है.
इकाना में लखनऊ सुपर जायंट्स का दबदबा
इकाना स्टेडियम में इस आईपीएल सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स 7 मुकाबले खेलेगी. जो काफी अहम होंगे. वहीं इस मैदान में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम के रिकार्ड्स पर नजर डालें तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स आगे है. इस मैदान में एक पारी में सर्वाधिक 213 रन एलएसजी ने 2024 में सीएसके के खिलाफ सफल रन चेज के दौरान बनाया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़की.
लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच कब और किससे
दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 24 मार्च
सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स 27 मार्च
लखनऊ सुपर जायंट्स vs पंजाब किंग्स- 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस- 4 अप्रैल
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स vs गुजरात टाइटंस- 12 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स- 14 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स 19 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स- 22 अप्रैल
मुंबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 27 अप्रैल
पंजाब किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 4 मई
लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 9 मई
गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 14 मई
लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- 18 मई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें