
IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी रहेंगी.धोनी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से IPL में हमेशा फैंस का दिल जीता है. खासकर RCB और MI जैसी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला जमकर चला है.
IPL 2025: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन फैंस को 23 मार्च का इंतजार है, क्योंकि इस दिन आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ने वाली हैं. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं. एमएस धोनी की उम्र 43 साल हो चुकी है. वो पहले सीजन इस लीग में जलवा दिखाए रहे हैं और इस बार बतौर अनकैप्ड प्लेयर मैदान में होंगे.
धोनी ने चेन्नई को 5 खिताब दिलाने के साथ बल्ले से भी काफी रन बनाए हैं. धोनी एक फिनिशर के तौर पर इस लीग में जलवा दिखाते रहे हैं. सामने कोई भी टीम हो धोनी को रोकना मुश्किल होता है. एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ धोनी का बल्ला हमेशा ही चलता रहा है. जब-जब धोनी इस टीम के खिलाफ उतरे तो उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश की. ये टीम कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB है, जो आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई. आरसीबी के खिलाफ धोनी के आंकड़े दूसरी टीमों के मुकाबले सबसे बढ़िया हैं.
RCB के खिलाफ धोनी का दमदार प्रदर्शन
धोनी ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 36 मैचों में बल्लेबाजी की और 39.27 की औसत से 864 रन कूटे. स्ट्राइक रेट 141.87 का रहा. धोनी ने अपने बल्ले से 4 फिफ्टी ठोकीं और नाबाद 84 रन बनाए. आरसीबी के बाद धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 36 मैचों में 36.57 की औसत से 768 रन किए. इस बार भी जब यह दोनों टीमें सामने होंगे तो धोनी रनों की बारिश करते दिख सकते हैं.
धोनी का IPL में प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक ये दिग्गज 264 मैचों में 39.12 की औसत और 137.54 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना चुके हैं. धोनी ने 24 फिफ्टी जमा हैं, जिसमें 363 चौके और 252 छक्के शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें