
IPL 2025, Manish Pandey special Record: दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा. जानिए विस्तार से.
IPL 2025, Manish Pandey special Record: जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो घड़ी आने वाली है. आज से ठीक 3 दिन बाद आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का आगाज होगा. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग ने सफलता का नया आयाम लिखा है. आज यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं. इस लीग का इतिहास रिकॉर्ड से भरा पड़ा है. इस बार भी रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे, लेकिन हम आपके लिए उस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जो मनीष पांडे ने 2009 में बनाया था और आज तक नहीं टूटा. आइए जानते हैं आखिर क्यों यह रिकॉर्ड खास है.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग में कई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से नाम कमाया. पहले सीजन से लगातार खेल रहे खिलाड़ियों में मनीष पांडे का नाम भी शामिल है. इस बार मनीष केकेआर के लिए जलवा दिखाएंगे. उन्होंने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक ऐतिहासिक पारी खेली थी.
आज तक नहीं टूटा मनीष पांडे का यह रिकॉर्ड
मनीष पांडे के नाम सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो आज तक नहीं टूटा. उन्होंने 19 साल 253 दिन की उम्र में IPL का पहला शतक जड़ था. यह शतक IPL 2009 के 56वें मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आया था, जब मनीष ने 73 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे. उस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वो इस लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी थे. मनीष पांडे IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं, 17 सीजन बीत जाने के बाद भी उनका यह रिकॉर्ड कायम है.
IPL में मनीष पांडे का प्रदर्शन कैसा रहा?
मनीष पांडे अब तक 171 मैच खेल चुके हैं. उनके बल्ले से 29.16 की औसत से 3850 रन निकले हैं.स्ट्राइक रेट: 121.10 का रहा. उनके नाम 22 फिफ्टी और एक सेंचुरी है. मनीष ने अब तक 335 चौके और 110 छक्के ठोके हैं. खास बात ये है कि मनीष इस लीग में 7 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. पिछले सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले, जहां उन्हें केवल एक मैच में मौका मिला था और उन्होंने 41 रन बनाए थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें