IPL 2025 GT vs DC: आईपीएल में आज डबल हेडर के दिन पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT और अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हैं। DC ने इस सीजन में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे 5 मैचों में जीत, जबकि सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है। जबकि GT की टीम 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के बाद 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों ही टीमों के बीच शीर्ष स्थान के लिए जंग होगी।

बता दें कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, GT बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

स्टार्क की घातक गेंदबाजी से दिल्ली आत्मविश्वास से लबरेज

राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में मिली रोमांचक जीत ने दिल्ली को मजबूती दी है, और इस जीत के हीरो रहे मिशेल स्टार्क। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने तीन बेहतरीन यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आराम लेकर लौटे स्टार्क पूरी तरह तरोताजा नजर आ रहे हैं और अब तक 10 से ऊपर की इकोनॉमी के बावजूद 10 विकेट चटका चुके हैं। उनके साथ मुकेश कुमार और मोहित शर्मा की तिकड़ी दिल्ली के तेज आक्रमण को धार दे रही है।

अब दिल्ली का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है, जिनके शीर्ष बल्लेबाज़ शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर अब तक टीम की बल्लेबाज़ी की रीढ़ साबित हुए हैं। यदि दिल्ली इन तीनों को जल्दी पवेलियन भेज देती है, तो गुजरात के अपेक्षाकृत कमजोर मध्यक्रम की परीक्षा हो सकती है, जैसा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ देखने को मिला था।

सिराज की दमदार वापसी

भारतीय टीम से बाहर होने और औसत प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज ने ब्रेक का भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार कर अब तक 8.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले लिए हैं। पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी खास तौर पर असरदार रही है। अगला मुकाबला दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल से है, जो लगातार लय में नहीं दिखे हैं। यदि ये फिर नाकाम रहते हैं, तो दिल्ली की उम्मीदें केएल राहुल और करुण नायर पर टिकेंगी।

स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिका

GT और DC दोनों टीमों के पास मजबूत स्पिन आक्रमण है। दिल्ली की कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल घरेलू मैदान पर खुद को साबित करना चाहेंगे। उनके साथ स्पिन विभाग में कुलदीप यादव (जो चोटिल हैं) और विप्रज निगम मौजूद हैं। दूसरी ओर गुजरात के पास राशिद खान और साई किशोर जैसे मैच विनर हैं। हालांकि कुलदीप की फिटनेस को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, ऐसे में उनकी उपलब्धता अहम साबित हो सकती है। दिल्ली की तेज और गुजरात की स्पिन आक्रमण के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें शुरुआती विकेट ही खेल का रुख तय कर सकते हैं।

GT बनाम DC हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी ?

GT और DC के बीच भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 3 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं, वहीं GT ने 2 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को DC ने अपने नाम किया था। पहले मैच को DC ने 4 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से जीत मिली थी।

नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी दोनों से बनी हुई पिच है। लाल मिट्टी की पिच उछाल देती है, जिससे शॉट्स खेलने में आसानी होती है। काली मिट्टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। इस संस्करण में देखा गया है कि यहां 200 रन बनाना बहुत आसान रहा है। ऐसे में संभावना है कि यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े

नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 38 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT और DC का प्रदर्शन

GT ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 11 मैचों में जीत और 8 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। दूसरी तरफ DC ने इस मैदान पर 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है। DC का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 170 रन रहा है।

GT और DC दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

गुजरात टाइटंस (GT)

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

जैक फ्रेजर-मैकगर्क/डोनोवन फरेरा/फाफ डुप्लेसिस (फिटनेस के आधार पर), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार।

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H