IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. इस टीम को 22 साल के एक बॉलर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी पहली टीम है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस सीजन 5 बार की चैंपियन सीएसके का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. टीम 10 में से 8 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. टीम इस सीजन पूरी तरह अनबैलेंस नजर आई, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. बीच सीजन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन हालत नहीं सुधरे.

आईपीएल 2025 के लिए टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, वो बेअसर रहे, लिहाजा टीम की हातल खस्ता हुई है. पिछले कुछ सीजन चेन्नई के लिए कमाल करने वाला एक युवा स्टार इस बार विलेन साबित हुआ. इस खिलाड़ी पर टीम ने 13 करोड़ रुपए खर्च करके उसे रिटेन किया था, लेकिन मैदान पर यह खिलाड़ी फिसड्डी रहा और एक तरह से चेन्नई के 13 करोड़ पानी में बह गए. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैं.

मैच विनर मथीशा पथिराना नहीं दिखा पाए जादू

22 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर प्लेयर माने जाते हैं. डेथ ओवरों में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन इस सीजन उन्हें ना सिर्फ रन पड़े बल्कि इस बॉलर ने खूब वाइड बॉल भी फेंकी. इस सीजन के 9 मैचों में उनके नाम 9 विकेट हैं. औसत 33.11 जबकि इकॉनमी रेट 10 प्लस का है. पंजाब के खिलाफ सीजन के 10वें मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 2 विकेट लेकर 45 रन खर्च किए.

इस सीजन फेंकी सबसे ज्यादा वाइड बॉल

आपको जानकर हैरानी होगा कि मथीशा पथिराना इस बार सही लाइन लेंथ पर बॉलिंग नहीं कर पाए हैं. वो 2025 में वाइड गेंद फेंकने के मामले में सबसे आगे हैं. 8 मैचों में वो 36 वाइड डाल चुके हैं, जिससे टीम को काफी नुकसान हुआ है.

कैसा है मथीशा पथिराना का आईपीएल करियर?

मथीशा पथिराना ने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था. पहले ही सीजन में उन्होंने 2 मैच खेले और 2 शिकार किए थे, फिर 2023 में 12 मैच खेले और 19 शिकार करके सभी को प्रभावित किया था. फिर 2024 के सीजन में 6 मैच खेले और 13 शिकार करके अपना लोहा मनवाया, लेकिन आईपीएल 2025 में यह गेंदबाज फ्लॉप रहा है. इस सीजन के 8 मैचों में वो सिर्फ 9 विकेट निकाल पाए. अब तक 28 मैचों में उनके नाम कुल 43 विकेट हैं. इस बॉलर ने 8.57 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H