IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हो रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में स्टार्स खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस दौरान जहां कुछ खिलाडियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसों की बरसात की तो वहीं पिछले सीजन में करोड़ों रुपयों में बिकने वाले दो ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें इस सीजन में करोड़ों का नुकसान हो गया। कौन है वो दो खिलाड़ी आइये जानते है विस्तार से।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली ने उन्हें 11 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है। स्टार्क को पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार उनकी कीमत में बड़ी गिरावट आई है और उन्हें 13 करोड़ रुपये कम मिले हैं। स्टार्क ने पिछले सीजन में लीग स्टेज में काफी खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन नॉकआउट मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए और टीम को ट्रॉफी दिलाई थी। हालांकि, इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

स्टार्क ने पिछले सीजन में चटकाए थे 17 विकेट

गौरतलब है कि स्टार्क ने पिछले साल 2015 के बाद से नौ लंबे वर्षों के बाद आईपीएल में वापसी की थी और सीजन में 14 मैचों में 26.11 के औसत और 10.61 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए थे। स्टार्क ने नॉकआउट चरणों में केकेआर के लिए असाधारण प्रदर्शन किया था और वह क्वालीफायर-1 और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच थे। स्टार्क ने क्वालीफायर-1 में चार ओवरों में 34/3 विकेट लिए थे। इसमें ट्रेविस हेड का विकेट शामिल था। जबकि, उन्होंने फाइनल में तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जिसमें अभिषेक शर्मा का बड़ा विकेट शामिल था।

केएल राहुल (KL Rahul)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटरों में शुमार केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले तीन सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालने वाले केएल राहुल को आईपीएल 2025 की नीलामी में नया खरीदार मिल गया है। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज और मार्की प्लेयर के टैग के साथ आईपीएल नीलामी में उतरे केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल को अपने खेमे में शामिल करने के लिए दिल्ली के टीम मैनजमेंट ने बेस प्राइज की 7 इतनी गुना राशि अदा की। हालांकि इसके बावजूद पिछले सीजन की तुलना में राहुल को 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

राहुल ने 3 साल तक की लखनऊ की कप्तानी

गौरतलब है कि IPL 2022 में जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पहला सीजन खेला था तो टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी। उस वक्त राहुल लखनऊ के साथ 17 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर जुड़े थे। राहुल की कप्तानी में लखनऊ साल 2022 और 2023 के आईपीएल में प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि, IPL के पिछले सीजन में राहुल के लिए सबकुछ बदल गया। इस सीजन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। लखनऊ IPL 2024 में प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर सकी और पाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर फिनिश किया। इसके बाद फ्रैंचाइजी ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिलीज कर दिया।

पिछले 12 सीजन से IPL खेल रहे है राहुल

केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में आरसीबी के साथ की थी। वह अब तक आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंटस् के लिए खेल चुके है। इस दौरान खेले गये 132 मैच में उन्होने 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 4683 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 132* राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पिछले सीजन में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात की जाए तो बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने 14 मैच में 37.14 के औसत और 136.13 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। पिछले सीजन में 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H