IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल ने हमेशा ही युवाओं को मौका दिया है. यह ऐसा मंच है, जहां आकर खिलाड़ी अपने करियर को चार चांद लगा सकते हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में उन 5 प्लेयर्स पर सबकी नजर रहने वाली है, जिनकी उम्र सबसे कम है.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया गया है. अब मेगा ऑक्शन की बारी है. मेगा-नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगी. जिसमें 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. बोली लगने वाले प्लेयर्स में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 204 स्लॉट भरे जाएंगे. हर बार की तरफ इस बार भी नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों का जलवा दिखने वाला है. सभी की नजर युवा टैलेंट को खोजने पर होगी.
सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को जब खिलाड़ियों पर बोली लग रही होगी तो 5 युवाओं पर सबकी नजर रहेगी. कई फ्रेंचाइजी ने तो अभी से ही उन खिलाड़ियों को चुन लिया है, जिन पर वो दांव लगाएंगी. आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र वाले 4 खिलाड़ियों के बारे में, इनमें से कुछ की इस सीजन भी किस्मत चमक सकती है.
आईपीएल इतिहास के सबसे 4 युवा प्लेयर
वैभव सूर्यवंशी, 13 साल 242 दिन
इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे युवा प्लेयर हैं. वैभव बिहार से आते हैं. उनकी उम्र सिर्फ 13 साल और 242 दिन है. अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (UBA9) में 491 वें स्थान पर मौजूद वैभव ने कम उम्र में ही शानदार बैटिंग से खास पहचान बनाई है. वो बाएं हाथ के बैटर हैं. जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. खास बात ये है कि वैभव भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान एक शानदार शतक जमा चुके हैं. वो आगामी अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी तैयार हैं. इस युवा पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है.
अल्लाह गजनफर 15 वर्ष और 161 दिन
अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान से आते हैं. आईपीएल 2023 में भी वो नजर आए थे. उन्होंने 15 साल और 161 दिनों की उम्र में आईपीएल नीलामी में एंट्री करके सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें केकेआर ने मुजीब-उर रहमान के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था. इससे पहले वो मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ नेट्स गेंदबाज रह चुके हैं. हाल में इस स्पिनर ने शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में 26 रन देकर 6 विकेट लिए हैं. वो इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब माना जा रहा है कि इस युवा खिलाड़ी पर टीमें पैसे लुटा सकती हैं.
प्रयास रे बर्मन, 16 साल 54 दिन
बंगाल से आने वाले प्रयास रे बर्मन पर साल 2019 आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जिसके चलते वो युवा सनसनी बने थे. उनके नाम 16 साल और 54 दिन की उम्र में आईपीएल अनुबंध अर्जित का रिकॉर्ड है. इस खिलाड़ी ने 31 मार्च 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू भी किया था. वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट हैं. डेब्यू के बाद उन्हें मौका नहीं मिला था और आरसीबी ने 2020 के सीजन में उन्हें रिलीज कर दिया था. तभी से उनकी आईपीएल में वापसी नहीं हो सकी है.
मुजीब उर रहमान (2018) – 16 साल और 296 दिन
अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर हैं. मुजीब उर रहमान ने साल 2018 में 16 साल और 296 दिन की उम्र में आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था. शॉर्टलिस्ट होने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उनका ब्रेकआउट सीजन उसी वर्ष आया जब उन्होंने 11 मैचों में सात रन प्रति ओवर से कम की इकोनॉमी रेट के साथ 14 विकेट चटकाए थे. उसी साल इस स्पिनर ने भारत के खिलाफ अपने ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. पंजाब फ्रेंचाइजी ने अगले दो सत्रों के लिए बरकरार रखा था, लेकिन 7 मैचों में सिर्फ तीन विकेट के साथ उनका अभियान निराशाजनक रहा, इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया. फिर वो सनराइजर्स हैदराबाद चले गए, लेकिन वहां वह सिर्फ एक मैच में खेले और दो विकेट लिए, इस बार फिर मुजीब नीलामी में हैं, माना जा रहा है कि उनके पीछे टीमें दौड़ेंगी.