IPL 2025 Action: आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने दमदार गेंदबाजी की थी, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला है. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम उन्हें 11 करोड़ में रिटेन कर सकती है, जानिए वजह…

IPL 2025 Action: मयंक यादव….आईपीएल 2024 से पहचान बनाने वाला यह युवा खिलाड़ी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. अपनी रफ्तार से मश्हूर हुए मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. यह डेब्यू उनकी किस्तम बदलने वाला है. जिस लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस गेंदबाज को 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था अब वही एलएसजी मयंक को 11 करोड़ में रिटेन कर सकती है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन की रिटेशन पॉलिस में बदलाव की बाद मयंक की किस्मत चमक सकती है. आइए जानते हैं कैसे…

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अब आईपीएल के ‘मिलियन डॉलर क्लब’ में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अगर लखनऊ सुपरजायंट्स इस गेंदबाज को अपने पास रखना चाहेगी तो उसे कम से कम 11 करोड़ में रिटेन करना होगा. आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के अनुसार, यदि कोई ‘अनकैप्ड खिलाड़ी’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करता है, तो वह कैप्ड प्लेयर श्रेणी में आ जाएगा. अब मयंक कैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इसलिए वो 11 करोड़ की कैटगरी में आते हैं.

आईपीएल में रिटेंशन की कीमतें

आईपीएल के रिटेंशन नियमों के अनुसार, टीमों को पहले खिलाड़ी के रिटेंशन पर 18 करोड़ रुपये, दूसरे पर 14 करोड़ रुपये और तीसरे रिटेंशन के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. यदि कोई टीम चौथे और पांचवें खिलाड़ी को रिटेन करती है, तो उनके लिए फिर से 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये देने होंगे.

LSG के संभावित रिटेन प्लेयर्स

बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के लिए 31 अक्टूबर तक रिटेंशन सूची सबमिट करने का समय दिया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए मयंक यादव शुरुआती 3 खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. आइए जानते हैं लखनऊ की टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

  1. केएल राहुल
  2. क्विंटन डी कॉक
  3. मयंक यादव
  4. निकोलस पूरन
  5. मार्कस स्टोइनिस

मयंक ने आईपीएल 2024 में आते ही अपनी तेज गेंदबाजी से तबाही मचाई थी. उन्होंने  156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सभी को चौंका दिया था. ऐसे में लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटॉर जहीर खान इस तेज गेंदबाज को टीम में बनाए रखना चाहेंगे. मयंक यादव के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उनका करोड़पति बनना लगभग तय है.