IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी तेज है. इस बार तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर माहौल बन चुका है. सभी टीमों ने जब से रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, तभी से मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. सभी को अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है. इस बार एक तरफ जहां ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर जैसे स्टार नीलामी में दिखेंगे तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ी सभी को चौंका सकते हैं. आईपीएल युवा प्रतिभाओं के लिए ऐसा मंच है, जहां वो खुद को साबित करके टीम इंडिया में जगह बनाते हैं.

इस बार 3 खिलाड़ी नीलामी में सबको चौंका सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं…

भारतीय क्रिकेट के गलियारों में ऐसे 3 ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल फिलहाल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. वो अखबार और टीवी की हेडलाइन में बने रहे. किसी ने घरेलू टूर्नांमेंट में जलवा दिखाया तो किसी ने टी20 लीग में तबाही मचाई. आइए जानते हैं ऐसे ही 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर लगभग सभी टीमों की नजर होगी.

  1. प्रियांश आर्या

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहसे सीजन के हीरो हैं. उन्होंने पहले ही सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से खेलते हुए प्रियांश ने 10 मैचों में 608 रन बनाए और अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई. उन्होंने एक मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. वो बाएं हाथ के ओपनर हैं. किसी भी टीम में ओपनिंग की कमी पूरी कर सकते हैं.

  1. स्वास्तिक चिकारा

यूपी टी20 लीग 2024 में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 12 मैचों में 499 रन बनाए.  वो सीजन के टॉप रन स्कोरर रहे. उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे स्वास्तिक को रिलीज किया जा चुका है, अब मेगा ऑक्शन में इस विस्फोटक खिलाड़ी को खरीदने की होड़ दिखने वाली है. उन पर करोड़ों की बोली लग सकती है.

  1. जीशान अंसारी

लखनऊ के युवा खिलाड़ी जीशान अंसारी ने यूपी टी20 लीग 2024 में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए थे. जीशान अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. खास बात ये है कि वो उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं. इसलिए सभी टीमों की नजर उन पर रहने वाली है. वो अंडर-19 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.

कब होना है आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन

IPL 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बार नीलामी के जरिए कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा.