Shreyas Iyer: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले तूफानी शतक ठोका है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 130 रनों की पारी खेली.
Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है. मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बल्ले से तबाही मचाते हुए तूफानी शतक ठोका. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ चौके-छक्कों की बारिश कर दी. जिसने भी अय्यर की यह पारी देखी वो हैरान रह गए, क्योंकि अय्यर ने पहली गेंद से रनों की बारिश की और आखिरी तक वो नाबाद रहे. उन्होंने गोवा के खिलाफ 57 गेंदों पर 130 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने मेगा ऑक्शन से पहले 228.07 की स्ट्राइक रेट से यह शतक ठोका, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के भी शामिल थे. अब 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमें उन्हें टारगेट करेंगी. अय्यर करोड़ों की कीमत में बिक सकते हैं. उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद और बढ़ गई है. ये वही अय्यर हैं, जिनकी कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसलिए वो 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहे हैं.
मैच का हाल
श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 250 रन बनाए हैं. उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन कूटे. 5 वें नंबर पर बैटिंग करने आए शम्स मुलानी ने 24 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया, अब गोवा इस टारगेट का पीछा कर रही है.
क्यों रिटेन नहीं किए गए श्रेयस अय्यर?
श्रेयस अय्यर को इस बार उनकी पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिटेन नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर और KKR के बीच फीस को लेकर सहमति नहीं बन पाई. बताया ये भी गया था कि अय्यर खुद भी ऑक्शन में अपनी कीमत आजमाना चाहते थे. वो अब तक इस लीग में 2 टीमों के लिए खेल चुके हैं. पहले वो दिल्ली के कप्तान थे. उनके नाम इस लीग के 116 मैचों में 3127 रन हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें